Hero Optima HX Electric Scooter में मिलेगा क्रूज कंट्रोल फीचर, बस इतनी कीमत देकर ले आएं घर, देखें फीचर्स

Hero Optima HX Electric Scooter में क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है। ये फीचर निरंतर स्पीड को बनाए रखता है। स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए स्कूटर के क्रूज फंक्शन को एक्टिव करने के लिए क्रूज कंट्रोल बटन दबाना होता है। इसे ब्रेकिंग या थ्रॉटल के जरिए चाहे जब डिएक्टिवेट किया जा सकता है।

ऑटो डेस्क, Hero Optima HX Electric Scooter : हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने ऑल-न्यू ऑप्टिमा (Optima) को लॉन्च कर दिया है। इसमें स्पीड की निरंतरता बनाए रखने के लिए क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है। ऑप्टिमा का ये फीचर स्कूटर सवार को एक सामान स्पीड देता है। राइडर अपनी इच्छा मतुाबिक स्पीड सेट सकता है। इस फीचर में स्टेंडर्ड स्पीड सेट होगी, राइडर इसमें से अपे लिए ऑप्शन चुन सकता है। वहीं स्कूटर के क्रूज फंक्शन को एक्टिव करने के लिए क्रूज कंट्रोल बटन दिया गया है। इसे एक्टिव किए जाने पर, स्पीडोमीटर में क्रूज का सिंबल दिखाने लगेगा, एक्टिव होने पर अपग्रेडेड स्पीडोमीटर में दिखाई देगा। इसे ब्रेकिंग या थ्रॉटल के जरिए चाहे जब डिएक्टिवेट किया जा सकेगा। 

82 किमी की रेंज
सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 82 किमी की रेंज देगी। इसमें  BLDC मोटर के जरिए 550 W का पावर मिलेगा, इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगेगा। इसमें फ्रंट ब्रेक ड्रम, रियर ब्रेक ड्रम मिलेगा। Delhi के किसी शोरूम में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX (Single Battery) की कीमत 55,580 रुपए (एक्स-शोरूम) है।  यह वेरिएंट 4 कलर्स : ब्लू, ग्रे, रेड, व्हाइट में उपलब्ध कराई गई है। 

Latest Videos

ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे
लॉन्चिंग के मौके पर, हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल (Hero Electric CEO Sohinder Gill) ने कहा, "हमारी Research and Development टीम शानदार इनोवेशन कर रही है। इसके जरिए राइडर को शानदार और आसान सवारी उपलब्ध कराई जा सके, हीरो वाहनों पर हम  वैल्यू-एडेड फीचर्स की पेशकश करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। क्रूज कंट्रोल बाइक जैसे कुछ फीचर्स जैसे कंपलसरी किए गए हैं, वहीं  ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को ग्राहक की पसंद पर छोड़ गया है। गिल ने कहा कि कनेक्टेड बाइक बनाने की हमारे इस सफर में ये कदम अहम हैं जो safe, convenient और सवारी करने के लिए सुखद भी हैं।" 

हीरो कर रही इनोवेशन
हीरो इलेक्ट्रिक नेक्स्ट जेनरेशन वाहनों के लिए लो-स्पीड, सिटी स्पीड और हाई-स्पीड व्हीकल का प्रोडक्शन के लिए अपनी मौजूदा Research and Development सुविधाओं में इजाफा कर रही है। हीरो मोटरकॉर्प इनोवेटिव टेक्निकल आविष्कारों के जरिए बड़े स्तर पर इंवेस्टमेंट के जरिए बड़ा ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को डेव्लप करने में जुटा हुआ है। इसके अलावा, यह modern equipment के साथ एक नया तकनीकी केंद्र लॉन्च करेगा, R&D team का विस्तार करेगा, और पावरट्रेन विकास और वाहन डिजाइन के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की भर्ती करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM