Honda ला रही दमदार इंजन और फीचर्स वाली Scoopy स्कूटर, कीमत भी बहुत कम, देखें डिटेल

एक बड़ा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, यूएसबी चार्जर और एक स्मार्ट की सिस्टम शामिल हैं। इसके स्मार्ट की सिस्टम में कॉल बैक, कीलेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट फंक्शनलिटी शामिल हैं।

Rupesh Sahu | Published : Apr 6, 2022 7:48 AM IST

ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने भारतीय बाजार में स्कूपी (Scoopy) के नाम के लिए एक पेटेंट के लिए एप्लीकेशन दी है।  परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए से सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर ग्लोबली सेल किया जायेगा। ये स्कूटर होंडा के एशियाई लाइनअप का प्रमुख टू व्हीलर है। इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है।

 भी पढ़ें-  Skoda Slavia की ये खूबियां बनाती हैं सुपर स्पेशल सेडान कार, Honda

यात्री को मिलेगी आरामदायक सवारी
एक्सटीरियर की बात कतरें तो, Scoopy स्कूटर को काफी फंकी डिजाइन प्रोफाइल दिया गया है जिसमें एक बड़ा एप्रन माउंटेड ओवल एलईडी हेडलैंप (large apron mounted oval LED headlamp) दिए गए हैं। यह यूनिट दोनों तरफ इंडीकेटर के साथ लगी हुई है और स्कूटर के पूरी बॉडी में दो लोगों को आराम से बैठने के लिए लंबी सीट के साथ फ्लुइडिक बॉडी पैनल दिए गए हैं। बैक साइड एक गोल ब्रेक लैंप  दिया गया है। जो टर्न इंडिकेटर्स से सराउंड है।

 ये भी पढ़ें-   Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी

शानदार फीचर्स किए गए शामिल
स्कूटर की कुछ प्रमुख विशेषताओं में एक बड़ा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, यूएसबी चार्जर और एक स्मार्ट की सिस्टम शामिल हैं। इसके स्मार्ट की सिस्टम में कॉल बैक, कीलेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट फंक्शनलिटी शामिल हैं। इसके अलावा, स्कूटर को 15.4 लीटर तक की क्षमता के साथ एक बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज भी मिलता है।

 ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

109.5cc इंजन
ये स्कूटर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 109.5cc इंजन के साथ उपलब्ध है जो 9hp की पावर और 9.5Nm का टार्क पैदा करता है। यह सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है।

कीमत और फीचर्स
स्कूटर के सस्पेंशन किट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक शामिल है। यह फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ 12-इंच मिश्र अलॉय मेटल दिए गए हैं पर सवारी करता है, जबकि पीछे के लिए यह ड्रम यूनिट का उपयोग करता है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इसमें होंडा का कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी है। इसकी की कीमत  इंडोनेशिया में 20,475,000 (1.08 लाख रुपए के बराबर) है।
ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share this article
click me!