Honda Rebel 500 भारत में लॉन्च, जबरदस्त फीचर वाली बाइक की कीमत भी जोरदार

Published : May 20, 2025, 03:50 PM IST
Honda Rebel 500 भारत में लॉन्च, जबरदस्त फीचर वाली बाइक की कीमत भी जोरदार

सार

Honda ने अपनी Rebel 500 क्रूजर मोटरसाइकिल भारत में 5.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दी है। बुकिंग शुरू हो गई है और जून 2025 से डिलीवरी शुरू होगी।

Honda मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी नई बाइक Rebel 500 को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बुकिंग चालू है और जून 2025 से डिलीवरी शुरू हो जाएगी। Honda के अनुसार, Rebel 500 अभी सिर्फ़ मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक कलर में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि ग्राहकों के पास अभी केवल यही कलर विकल्प होगा।

देखने में Honda Rebel एक दमदार क्रूजर बाइक लगती है। इसकी नीची सीट, चौड़ा हैंडलबार और ऊँचा फ्यूल टैंक इसे आकर्षक बनाते हैं। इसमें गोल LED हेडलाइट और दोनों तरफ गोल टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसका इंजन पूरी तरह से दिखता है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है।

आराम के लिए, Rebel 500 में स्प्लिट सीट दी गई है, लेकिन पीछे बैठने वाले के लिए ग्रैब रेल नहीं है। आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का काम करते हैं।

इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और Showa के ड्यूल रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन के तौर पर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए 296mm का फ्रंट डिस्क और 240mm का रियर डिस्क है, साथ ही ड्यूल-चैनल ABS भी है। इसमें Dunlop के 130/90-16 (आगे) और 150/80-16 (पीछे) के टायर लगे हैं।

अब बात करते हैं इंजन की! इसमें 471cc का, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 8,500 rpm पर 45.59 BHP की पावर और 6,000 rpm पर 43.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीड, RPM, फ्यूल और बाकी जरूरी जानकारी आसानी से देखी जा सकती है। Rebel 500 को Honda के प्रीमियम BigWing Topline नेटवर्क के जरिए गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में बेचा जा रहा है। इसकी बुकिंग Honda BigWing की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी की जा सकती है।

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह