भारत की सबसे पसंदीदा है Honda की ये बाइक, कम कीमत में दमदार इंजन और शानदार फीचर्स

 नई CB SHINE में LED लाइट के साथ आ रही है । बाइक एक शार्प स्टाइलिंग, LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिस्टेंस टू एम्पटी फीचर, एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।  होंडा सीबी शाइन में इको तकनीक दी गई है, इससे इसकी माइलेज बेहतरीन है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 4:16 PM IST

ऑटो डेस्क । भारत में मीडियम सेंगमेंट में होंडा शाइन सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। बीते साल 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में इस मोटरसाइकिल ने जबरदस्त बढ़त हासिल की है। ये बाइक भारत में सबसे ज्यादा खरीदी गई है। जनवरी महीने में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आधिकारिक ऐलान करके कहा था कि 2006 में मोटरसाइकिल के लॉन्च के बाद से वह देश में एक करोड़ शाइन मोटरसाइकिल बेचने में सफल रही है। होंडा शाइन टू-व्हीलर ने देश में 50% से अधिक बाजार में कब्जा जामाया है। ऑटोमेकर का दावा है कि ये बाइक अपने सेगमेंट में टॉप पर है।

ये भी पढ़ें-  Lamborghini उरुस और हुराकैन एसटीओ ने जीता Best Car का खिताब, तस्वीरों से हटेंगी नहीं निगाहें, देखें अंदाज

125 सीसी इंजन
होंडा साइन साल-दर-साल मजबूत 29% वृद्धि (YTD data as per SIAM) के साथ 125 सीसी सेगमेंट में बाइक सबसे पसंदीदा विकल्प बन गई है। शाइन एक करोड़ ग्राहकों की उपलब्धि हासिल करने वाला पहला 125cc मोटरसाइकिल ब्रांड भी बन गया है।  मोटरसाइकिल में एक 125 सीसी इंजन दिया गया है जो 7,500 आरपीएम पर 10. 72 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को फाइव-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Latest Videos

शानदार फीचर्स
 नई CB SHINE में LED लाइट के साथ आ रही है । बाइक एक शार्प स्टाइलिंग, LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिस्टेंस टू एम्पटी फीचर, एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। Honda CB Shine SP 125 पहले की तुलना में 13 mm लंबा, 23 mm चौड़ा और 18 mm बड़ा होगा। होंडी सीबी शाइन में बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट टायर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक और बैक टायर में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क तथा पीछे स्प्रिंग लोडेड दिया गया है। वहीं मोटरसाइकिल में 10.5 लीटर का ईंधन टैंक भी मिलता है।

ये भी पढ़ें-  CFMoto 250 CL-X नियो-रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल के लुक हो जाएंगे दीवाने, दमदार इंजन के साथ शानदार फीचर्स
फ्रंट लुक बेहद आकर्षक
इस मोटरसाइकिल फ्रंट लुक बेहद आकर्षक है। इसमें हेडलैंप और क्लियर लेंस टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसका फ्यूल टैंक भी  आकर्षक है, इसपर 3डी होंडा स्टिकर दिया गया है। वहीं इसके साइड पैनल, इंजन और एग्जॉस्ट पाइप को ब्लैक कलर में रखा गया है। इसके पिछले हिस्से में बॉडी के रंग के ग्रैब रेल और ट्राइएंगिल टेल लाइट दी गई है। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील भी इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें- Porsche, Bentley, Lamborghini, Audi की बैटरी में हुआ था विस्फोट ? शिप में भीषण आग लगने की देखें

माइलेज
होंडा सीबी शाइन में इको तकनीक दी गई है, इससे इसकी माइलेज बेहतरीन है। होंडा सीबी शाइन एसपी एक लीटर में 65 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 74,613 ( एक्स शोरूम) है। 

​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​ये भी पढ़ें- गाड़ी भले घिस जाए टायर्स दौड़ते रहेंगे, Continental ने एसयूवी के लिए पेश की बेहद सॉलिड टायरों की नई

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
क्या इन 8 ठिकानों पर ईरान ने छिपा दिए परमाणु हथियार? Israel Iran War Update
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर