
त्योहारों का सीज़न आते ही सभी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आती हैं। अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी iVOOMi ने अपने सबसे ज़्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 10,000 रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है।
10,000 रुपये तक की छूट के अलावा, iVOOMi ग्राहकों की सुविधा के लिए लोन और ज़ीरो डाउन पेमेंट के विकल्प भी दे रही है। सबसे खास बात यह है कि आपको लोन पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। इतना ही नहीं, ग्राहकों के लिए 1411 रुपये की शुरुआती EMI का विकल्प भी उपलब्ध है। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, iVOOMi S1 सीरीज़ पर 5,000 रुपये तक की छूट भी कंपनी दे रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 170 किलोमीटर तक चल सकता है। इसके अलावा, इस स्कूटर में लगी बैटरी को IP67 (धूल और पानी प्रतिरोधक) रेटिंग मिली हुई है। कंपनी की S1 सीरीज़ भी बेहतरीन ड्राइविंग रेंज देती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2.1kWh और 3.1kWh के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं। इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,09,999 रुपये है, लेकिन आपको 2.1kWh वेरिएंट 10,000 रुपये की छूट पर और 3.1kWh वेरिएंट 5,000 रुपये की छूट पर मिल जाएगा। iVOOMi द्वारा दिए जा रहे ये फ़ेस्टिव सेल ऑफर्स सीमित समय के लिए ही हैं। कंपनी के डीलरों से संपर्क करके आप इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। ध्यान रहे कि ये ऑफर्स नवंबर के मध्य तक ही मान्य हैं।
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi