कावासाकी ने लॉन्च की दमदार Kawasaki Ninja 1100 SX, जानें कीमत और फीचर्स

जापानी कंपनी कावासाकी ने अपनी नई स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक 2025 Kawasaki Ninja 1100 SX को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और SE में उपलब्ध होगी।

जापान की स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki ने 2025 Kawasaki Ninja 1100 SX बाइक लॉन्च कर दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई नए फीचर्स के साथ आई यह बाइक स्टैंडर्ड और SE, इन दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

Kawasaki Ninja 1100 SX 

नई Kawasaki Ninja 1100 SX (2025 Kawasaki Ninja 1100 SX) 1099cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन के साथ आती है। यह 9,000 rpm पर 136 bhp की पावर और 7,600 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 1,500 rpm से काम करने वाला एक नया स्पेशल स्पीड शिफ्टर भी है।

Latest Videos

Kawasaki का कहना है कि इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है जिससे rpm रेंज में टॉर्क कर्व बेहतर हो। हाईवे पर सफर के दौरान स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए पांचवां और छठा गियर काम आएगा। 

Kawasaki Ninja 1100 SX SE के गोल्ड और ब्लैक कलर के ग्राफिक्स कमाल के हैं

कुल मिलाकर देखें तो 2025 मॉडल और इसके पिछले मॉडल में ज्यादा फर्क नहीं है। फ्रंट में ट्विन LED हेडलाइट्स हैं। टेल लाइट में भी ट्विन LED दिए गए हैं। दोनों एक जैसे दिखते हैं। SE वेरिएंट में गोल्ड और ब्लैक कलर के ग्राफिक्स हैं। बाइक के हरे रंग से अलग दिखने वाला यही एकमात्र फीचर है।

इसमें नया और बहुत बड़ा रियर डिस्क ब्रेक है। Kawasaki Ninja 1100 SX SE के फ्रंट में Brembo Monobloc 4.32 कैलिपर हैं। इसमें Ohlins S36 एडजस्टेबल मोनोशॉक है। यह पिछले मॉडल में नहीं था। नए Bridgestone Battlax S23 टायर 17 इंच के हैं।

Kawasaki Ninja 1100 SX SE के आकर्षक फीचर्स

Ninja 1100 SX में कई आकर्षक फीचर्स हैं। LED लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला TFT डिस्प्ले, पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, USB-C चार्जिंग पोर्ट आदि इसके मुख्य फीचर्स हैं। SE वेरिएंट में हीटेड ग्रिप्स हैं।

दुनियाभर में लॉन्च हुई 2025 Kawasaki Ninja 1100 SX इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर में होने वाले इंडिया बाइक वीक इवेंट में इसे पेश किया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December