
ऑटो डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में KTM कंपनी ने एक दमदार बाइक लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 85 हजार रुपए रखी गई है। ब्रांड की यह सबसे कम दाम वाली मोटरसाइकिल है। कंपनी की लाइनअप की बात करें, तो यह केटीएम200 ड्यूक से छोटा मॉडल है। इसी बाइक की भारतीय मार्केट में टक्कर यामाहा एमटी 15 V2.0, बजाज पल्सर एनएस160 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी से होगी। आइए हम आपको इस धांसू बाइक की 5 जबरदस्त फीचर्स दिखाते हैं।
सबसे पहले KTM ड्यूक 160 की कीमत पर नजर डालते हैं। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 85 हजार रुपए है। इसके लिए कंपनी 10 साल की वारंटी भी दे रही है। इसे खरीदने के लिए आप फाइनेंस का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। आने वाली 12 अगस्त से इस बाइक की बुकिंग शुरू हो हो जाएगी।
नई KTM Duke 160 मोटरसाइकिल में पावरफुल 160cc का इंजन दिया गया है। इसमें 160cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 200 ड्यूक के प्लेटफॉर्म से लिया गया है। यह इंजन 18.74 bhp पावर और 15.5 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन और चेसिस केटीएम ड्यूक 160 में यूज होगा। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
ये भी पढ़ें- 2025 Royal Enfield Hunter 350 के 5 जबरदस्त फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग
कंपनी ने अपनी ड्यूक 160 बाइक में ग्राहकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है। इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ड्युअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑफ रोड मोड के साथ एबीएस, ऑल एलईडी लाइटिंग और ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा आगे की ओर WP अपसाइड डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ WP मोनो लिंकेज सस्पेंशन बाइक को स्थिरता और बेहतर हैंडलिंग प्रदान करता है।
KTM के अनुसार, नई DUKE 160 को ब्रांड की खास फिलॉस्फी के तहत डिजाइन किया गया है। 160सीसी की यह एक नैकेड बाइक है, जिसमें हाई परफॉर्मेंस और प्रीमियम स्पोर्टी लुक का जबरदस्त तालमेल देखने को मिलता है।
केटीएम ड्यूक 160 में LED हेडलैंप, शार्प टैंक कवर, चौड़ा फ्यूल टैंक, स्लीक टेल सेक्शन और LED टेल लाइट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें 5.0 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है, जिसमें टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिवटी और कॉल SMS अलर्ट सिस्टम मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- टैंक फुल होने पर 780 किलोमीटर चलने वाली बाइक, मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स... कीमत सिर्फ इतनी