KTM ला रही न्यू जनरेशन 390 Adventure मोटरसाइकिल, इसकी राइड से खुद को रोक पाना होगा मुश्किल

नई स्पॉट की गई मोटरसाइकिल मौजूदा मॉडल की next-generation का अपडेट हो सकती है, या यह उस पर ‘Enduro’  टैग के साथ dirt-friendly के वेरिएंट भी हो सकती है। spy images से  पता चलता है  इसमें स्पोक व्हील्स के साथ-साथ फ्रंट में  21-इंच का बड़ा व्हील दिया जायेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 5:12 AM IST

ऑटो डेस्क । वैश्विक स्तर पर अपनी पॉपुलर आरसी रेंज (RC range) को अपडेट करने के बाद, केटीएम अब 390 Adventure के लिए एक अपडेट लेकर आ रहा है। इसे विदेशों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नवीनतम स्पाई शॉट्स से पता चला है कि नया 390 एडवेंचर मौजूदा मॉडल की तुलना में ऑफ-रोड मशीन के रूप में ज्यादा ताकतवर होगा। 

नेक्सट जनरेशन 390 एडवेंचर करेगी लॉन्च
नई स्पॉट की गई मोटरसाइकिल मौजूदा मॉडल की next-generation का अपडेट हो सकती है, या यह उस पर ‘Enduro’  टैग के साथ dirt-friendly के वेरिएंट भी हो सकती है। बता दें कि, केटीएम आमतौर पर 5-7 साल के गैप से न्यू जनरेशन मॉडल अपडेट करती है, यह 390 एडवेंचर के नेक्सट जनरेशन का सही समय लगता है।

ये भी पढ़ें- Renault भारत में करेगी Triber का लिमिटेड एडिशन लांच, जानिये इसकी कीमत और फीचर्स

कई अपडेट मिलेंगे
spy images से यह भी पता चलता है कि मॉडल के सबसे बड़े अपडेट में से एक इसके स्पोक व्हील्स के साथ-साथ फ्रंट में  21-इंच का बड़ा व्हील दिया जायेगा। वहीं, अन्य महत्वपूर्ण बदलाव की बात करें तो इसमें बेहतरीन स्टाइल के लिए एक नया फ्रेम, फीचर्स और अपडेट शामिल किया जा  सकता हैं। तस्वीर में दिखाई देने वाली मोटरसाइकिल पर एक पूरी तरह से नया स्विंगआर्म का उपयोग किया गया है।

करना होगा इतना इंतजार
कंपनी बाइक के पावरट्रेन में भी बदलाव कर सकती है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जहां तक ​​इसकी लॉन्चिंग की बात है, यह अभी भी टेस्टिंग के लेवल पर है, उम्मीद है कि यह साल 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में बाजार में एंट्री के लिए तैयार हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Royal Enfield की इस बाइक का इंतजार हुआ खत्‍म, जानि‍ए लांचिंग डेट और खासियत

भारत में ये बाइक करेगी लॉन्च 
इस बीच, KTM भारतीय बाजार में अपने नवीनतम-जेनरेशन RC390 को लॉन्च करने के तैयारी कर रही है। यह मोटरसाइकिल अगले कुछ हफ्तों में देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ये मोटरसाइकल लास्ट-जेन मॉडल के की जगह लेगी।  

ये भी पढ़ें- Bajaj Chetak electric scooter अब इन शहरों में भी होगी उपलब्ध, कंपनी ने बताया वेटिंग पीरियड, देखें

Share this article
click me!