होंडा ने लॉन्च किया सस्ता Dio Sports का नया लिमिटेड एडिशन स्कूटर, बस इतनी है कीमत, जानें खासियत

Honda Dio Sports Limited Edition: नई Honda Dio Sports को भारत में लिमिटेड एडिशन स्कूटर के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसमें स्कूटर के आक्रामक लुक के साथ दो वेरिएंट और नए कलर ऑप्शन शामिल हैं।

Anand Pandey | Published : Aug 3, 2022 10:24 AM IST / Updated: Aug 03 2022, 04:01 PM IST

ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में नया होंडा डियो स्पोर्ट्स स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 68,317 रुपये (एक्स-शोरूम) है। स्कूटर को बाजार में एक सीमित वेरिएंट के रूप में बेचा जाएगा जो उपभोक्ताओं के लिए दो प्रकार के स्टैंडर्ड और डीलक्स वर्जन में उपलब्ध है। यह ध्यान दें कि स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 68,317 रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि डीलक्स वेरिएंट की कीमत 73,317 रुपये (एक्स-शोरूम) है। नए डियो स्पोर्ट्स को नए शानदार ग्राफिक्स और दो नई कलर ऑप्शन में लुक में कई अपग्रेड मिलते हैं, जैसे कि ब्लैक के साथ स्ट्रोंटियम सिल्वर मेटैलिक और स्टैंडर्ड और डीलक्स दोनों वेरिएंट के तहत ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड के साथ आती है। 

Honda Dio Sports की डिजाइन 

नए होंडा डियो स्पोर्ट्स लिमिटेड वेरिएंट को युवाओं को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है और इसलिए इसमें एक शानदार डिजाइन दिया गया है। नए रंगों के अलावा स्कूटर में लाल रंग का रियर कुशन स्प्रिंग भी मिलता है। मानक और डीलक्स दोनों प्रकारों में इन सुविधाओं के अलावा, डीलक्स वेरिएंट अतिरिक्त रूप से स्पोर्टी मेटल लुक प्रदान करता है। होंडा डियो स्पोर्ट्स को अपने पुराने स्कूटर से मिलती जुलती फीचर्स से लैस है। 

Honda Dio Sports के फीचर्स 

Honda Dio Sports में 110cc का PGM-FI इंजन है, जो एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) के साथ आता है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर मिलता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें डियो को होंडा की कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) इक्वलाइज़र और 3-स्टेप इको इंडिकेटर मिलता है। स्पेशल वेरिएंट स्कूटर के लॉन्च के बारे में बोलते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, Atsushi Ogata ने कहा कि- "नया डियो स्पोर्ट्स नए रंग विकल्पों में युवाओं और स्टाइल का एकदम सही मेल है। हमें विश्वास है कि यह सीमित वेरिएंट अपने स्पोर्टी वाइब और ट्रेंडी लुक, खासकर युवा पीढ़ी के साथ हमारे ग्राहकों को और खुश करेगा।"

यह भी पढ़ेंः- मॉनसून ऑफर: Mahindra Scorpio पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट, होगी 1.97 लाख रुपए तक की जोरदार बचत

Share this article
click me!