Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 160 किलोमीटर की रेंज, दो राइड मोड, मल्टीपल कनेक्टिविटी मिलेगी

Published : Mar 24, 2022, 10:37 PM ISTUpdated : Mar 24, 2022, 10:38 PM IST
Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की  160 किलोमीटर की रेंज, दो राइड मोड, मल्टीपल कनेक्टिविटी मिलेगी

सार

ओकिनावा कंपनी ने  ओखी 90 (Okinawa Okhi 90 ) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसकीश   रेंज 160 किलोमीटर तक है और इसे लगभग चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। ओखी 90 में दो राइड मोड और मल्टीपल कनेक्टिविटी दी गई हैं।

ऑटो डेस्क। गुरुग्राम स्थित ओकिनावा ऑटो टेक ने ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने  गुरुवार को ₹1.22 लाख (एक्स शोरूम, फेम II सब्सिडी के बाद) की शुरुआती कीमत पर इसे भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया है । ओखी 90 में कई स्टाइलिंग हाइलाइट्स और न्यू जनरेशन की खासियत मौजू हैं।  ओकिनावा पहले से ही iPraise+ और Praise Pro जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है। वहीं कंपनी ने ओखी 90 को ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स, टीवीएस आईक्यूब, (Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube) के मुकाबले पेश कर दिया है। .

ये भी पढ़ें- OBEN RORR इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल देगी होंडा सीबी 300 को सीधी टक्कर, 999 रुपये में करें बुक, देखें कीमत

160 किलोमीटर की रेंज
ओकिनावा ओखी 90 (Okinawa Okhi 90 ) इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 160 किलोमीटर तक है और इसे लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। ओखी 90 में दो राइड मोड और मल्टीपल कनेक्टिविटी (Two ride modes and multiple connectivity) दी गई हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेस  में बढ़ाए कदम
ओकिनावा ऑटोटेक भारत में तेजी से कारोबार विकसित कर रही हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेस में पूरा दम लगा रही है। इस सेंगमेंट में  बड़े बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने के उद्देश्य से है कि ओखी स्कूटर को तैयार किया गया है। कंपनी का टारगेट 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के ग्राहकों को उनकी सुविधा के मुताबिक वाहन उपलब्ध कराना है। 

ये भी पढ़ें- Tesla ने ईवी कार के वसूली एक करोड़ से ज्यादा कीमत, ग्राहक को भेजी दी अधकचरा कार, देखें फिर

जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे
ओखी 90 को ओकिनावा की अन्य वाहन के मुकाबले एक मजबूत डिजाइन दिया गया है। बेहतर रोशनी के लिए एक लाइट सेंसर से लैस एलईडी हेड लैंप मिलता है। अन्य ओकिनावा प्रोडक्ट की तुलना में इसमें अधिक लंबाई की लाइट दी गई है।  इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है और पीछे की सीट वाले यात्री के लिए एक मोटी ग्रैब रेल है।

ये भी पढ़ें- I want India, स्कोडा के क्या हैं इरादे, फॉक्सवैगन ग्रुप भारत को बनायेगा Key hub

ओकिनावा ओखी 90 ओला एस 1, सिंपल सहित बाजार में मौजूद अन्य ईवी से सीधा मुकाबला करेगा। ये स्कूटर बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब अथर एनर्जी, हीरो की स्कूटर को भी कड़ी टक्कर देगा। 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह