Okinawa इस तारीख को लॉन्च करेगा दमदार Oki90 इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, रेंज, स्पीड और फीचर्स की देखें डिटेल

स्कूटर में जियो-फेंसिंग, नेविगेशन, डायग्नोस्टिक्स जैसे कनेक्टेड फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसका सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक एस1 और सिंपल एनर्जी वन से होगा। 24 मार्च को ये स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।

ऑटो डेस्क, Okinawa to launch powerful Oki90 electric scooter on 24 march : गुरुग्राम स्थित ईवी निर्माता ओकिनावा भारत में अपना नया ओकी90 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी Oki90 स्कूटर को भारत में 24 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। इस स्कूटर को कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, मीडिया रिपोर्टस की मानें तो Oki90 ई-स्कूटर अब जल्द लॉन्च होने जा रहा है। वहीं कंपनी मार्च महीने में ही इलेक्ट्रिक बाइक भी पेश कर सकती है। 

ये भी पढ़ें-  भारत की सबसे पसंदीदा है Honda की ये बाइक, कम कीमत में दमदार इंजन और शानदार फीचर्स

camouflage पिक्स आईं सामने
टेस्टिंग के दौरान इसके पेंट को camouflage sheet से छिपाया गया था। हालांकि स्कूटर में सीट और शेप साफ नजर आ रहा है। इसमें राइडर को लंबी और चौड़ी सीट मिलेगी। स्कूटर में chunky alloy wheels, सिल्वर-फिनिश्ड रियर ग्रैब रेल, और पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया हैं। स्कूटर में राइडिंग डायनामिक्स की सहायता के लिए larger alloy wheels  का उपयोग किया गया है। इसके पहिए लगभग 14-इंच के नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारत में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों में उपलब्ध अधिकांश पहियों के आकार से ये साइज अधिक है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- बस कुछ घंटों बाद घर ले आइए 2022 Maruti Baleno, अब मिलेंगे पहले से तगड़े फीचर्स, देखें पूरी डिटेल

स्पीड और बैटरी रेंज
स्कूटर के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें एक removable lithium-ion battery के साथ fast charger दिया जाएगा। पिक्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये शहरों में चलाई जाने वाली स्कूटर होगी, ये कोई हब माउंटेड मोटर (hub mounted motor ) नहीं होगी। जहां तक ​​​​बैटरी और मोटर की बात करें तो उम्मीद है कि ओकिनावा के प्रीमियम मॉडलों की रेंज करीब 150 किमी से 180 किमी होगी, वहीं इस स्कूटर की अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटे हो सकती है। 

कीमत और संभावित लॉन्चिंग डेट
स्कूटर में जियो-फेंसिंग, नेविगेशन, डायग्नोस्टिक्स जैसे कनेक्टेड फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसका सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक एस1 और सिंपल एनर्जी वन से होगा। 24 मार्च को ये स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। इसकी कीमत ₹1 लाख से ₹1.2 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है। कंपनी इसकी लॉन्चिंग के दौरान ही कीमतों का ऐलान करेगी। 

ये भी पढ़ें- पेट्रोल के मुकाबले Ethanol फैलाता है ज्यादा प्रदूषण ! flex fuel इंजन का क्या होगा, नई स्टडी ने बढ़ाई टेंशन

स्कूटर के साथ बाइक भी कर सकती है लॉन्च
स्कूटर के अलावा ओकीनावा कंपनी ओकी100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को मार्च 2022 में ही लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसमें रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी और फास्ट चार्जर मिलता है।  Oki 100 में 125cc मोटरबाइक के बराबर पावर मिलने की उम्मीद है। इसका मुख्य मुकाबला Revolt RV400 के साथ होगा। Oki100  बाइक में 72V 63Ah लिथियम-आयन बैटरी दिया जा सकता है। Oki100 की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी। इसके साथ ही फुल चार्ज पर यह बाइक 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। बैटरी को फास्ट चार्जिंग के जरिए दो घंटे में चार्ज किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Hero MotoCorp और BPCL ने मिलाया हाथ, अब पेट्रोल पंपों पर चार्ज हो जायेगा आपका वाहन

Share this article
click me!

Latest Videos

काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
आंबेडकर पर Amit Shah के खुलाफ जुटा विपक्ष, PM Modi ने जारी कर दी कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला