एक बार चार्ज करने पर 579 किमी दौड़ेगी Ola की यह इलेक्ट्रिक बाइक!

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल श्रृंखला ओला रोडस्टर को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 16, 2024 2:39 PM IST

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल श्रृंखला ओला रोडस्टर को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो, इन तीन वेरिएंट में यह बाइक पेश की गई है। ये सभी वेरिएंट अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आते हैं।

एंट्री लेवल वेरिएंट रोडस्टर एक्स की बात करें तो यह मॉडल 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh के तीन बैटरी पैक में आता है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये है।

Latest Videos

मिड वेरिएंट रोडस्टर को 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh के तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये है।

इसके अलावा कंपनी ने 8kWh और 16kWh के दो बैटरी पैक के साथ टॉप वेरिएंट रोडस्टर प्रो भी पेश किया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये है।

पावर-परफॉर्मेंस और रेंज:
बैटरी क्षमता और कीमत के अलावा शुरुआती दो वेरिएंट रोडस्टर एक्स और रोडस्टर का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक एक जैसा है। रोडस्टर के टॉप मॉडल की टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटा है। दूसरा मॉडल रोडस्टर का टॉप 6kWh वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 248 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 126 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

रोडस्टर प्रो की बात करें तो इसकी कीमत सबसे ज्यादा है। इसके टॉप मॉडल में 16kWh का बैटरी पैक है, कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 579 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इस बाइक में 105 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने वाला 52 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर है। इसकी टॉप स्पीड 194 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो किसी भी पेट्रोल बाइक से बेहतर है। यह वेरिएंट महज 1.6 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

ये मजेदार फीचर्स मिलेंगे:
रोडस्टर एक्स में कंपनी ने स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको जैसे तीन राइडिंग मोड दिए हैं। इसमें MoveOS पर चलने वाला 4.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले भी है। इसमें ओला मैप्स नेविगेशन (टर्न-बाय-टर्न), क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ओटीए अपडेट और डिजिटल की जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक को ओला इलेक्ट्रिक के स्मार्टफोन ऐप से भी चलाया जा सकता है।

रोडस्टर यानी दूसरे वेरिएंट में कुछ और खास फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमें हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको जैसे चार ड्राइविंग मोड हैं। इसमें बड़ा 6.8 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम है। इसमें प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज़ कंट्रोल, पार्टी मोड, टैम्पर अलर्ट, क्राउड हेल्प जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फीचर्स भी दिए गए हैं।

रोडस्टर प्रो के फीचर्स की बात करें तो स्टील फ्रेम पर बनी इस बाइक में आगे की तरफ अप-साइड-डाउन (USD) फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 10 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इस बाइक में भी कंपनी ने चार राइडिंग मोड (हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल, इको) दिए हैं। इसके अलावा इसमें दो कस्टमाइज़ेबल मोड भी मिलते हैं जिन्हें यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से जोड़ सकते हैं।  

बुकिंग और डिलीवरी:
ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि इन बाइक्स की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी की योजना अगले साल जनवरी से रोडस्टर एक्स और रोडस्टर की डिलीवरी शुरू करने की भी है। वहीं रोडस्टर प्रो की बुकिंग वित्त वर्ष 2026 में शुरू होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ