Pulsar 150 vs Yamaha FZ-X Hybrid: देश में टू व्हीलर्स सेक्टर में 150 सीसी सेगमेंट में Yamaha FZ-X और Pulsar 150 उपलब्ध है। इंजन के मामले में पल्सर ज्यादा दमदार मानी जाती है, जबकि यामाहा हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर फ्यूल एफिशियंसी देती है।
भारतीय टू व्हीलर्स सेक्टर में 150cc वाली बाइक्स सेगमेंट की बिक्री पिछले कुछ महीनों में कम हुई है। अब ऐसे में लगभग ऑटोमेकर अब 160cc या उससे ज्यादा पावरफुल इंजन के बारे में विचार कर रही हैं। हालांकि, इसके बाद भी यामाहा और बजाज 150सीसी सेगमेंट में मोटरसाइकिल ला रही है।
28
150cc सेगमेंट में बचे हैं दोनों
Yamaha की नई FZ-X Hybrid और Bajaj की Pulsar 150 दोनों अब इस सेगमेंट में बचे हुए बाइक हैं। दोनों ने भारतीय सड़कों पर जमकर धूम मचाई है। खासकर युवाओं के दिलों पर दोनों ही गाड़ियां राज करती हैं। शुरुआत से ही पल्सर और यामाहा छाई हुई हैं।
38
दोनों में कौन है सबसे बेस्ट?
इसी बीच आज हम Yamaha FZ-X Hybrid और Bajaj Pulsar 150 के बीच तुलना करेंगे। यह जानेंगे, कि इंजन, माइलेज, फीचर्स और सेफ्टी के मामले में कौन किसपर भारी पड़ती है। इसके अलावा दोनों बाइक्स की कीमत पर भी नजर डालेंगे।
वहीं, Bajaj की दमदार बाइक Pulsar में 149.5सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 2 वाल्व इंजन मिलता है। यह इंजन 14 हॉर्स पावर (PS) और 13.25 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह बाइक 40-45 kmpl माइलेज देती है।
58
Yamaha FZ-X Hybrid इंजन और माइलेज
Yamaha की धांसू बाइक FZ-X में 149सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 2 वाल्व इंजन मिलता है। यह इंजन 12.4 हॉर्स पावर और 13.3 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह बाइक 50-55 kmpl माइलेज देती है।
Yamaha FZ-X Hybrid बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,49,990 रुपए है, जो इसे भारत की सबसे महंगी 150सीसी बाइक बनाती है। वहीं, Bajaj Pulsar 150 दो वेरिएंट्स में हैं, सिंगल Disk (कीमत 1,13,734 रुपए) और दूसरा ट्विन डिस्क (कीमत 1,20,819 रुपए) है।