Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, दिवाली के 4 दिन बाद होगा धमाका

ओला, एथर, टीवीएस जैसे ब्रांड्स के बाद अब पॉपुलर आइकॉनिक ब्रांड रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक 4 नवंबर 2024 को लॉन्च होगी।

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक 4 नवंबर को लॉन्च होगी। 2024 EICMA शो में इसे पहली बार पेश किया जाएगा। चेन्नई की यह बाइक निर्माता कंपनी 'L' प्लेटफॉर्म पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ला रही है। रॉयल एनफील्ड और स्टार्क फ्यूचर SL (स्पेनिश EV टू-व्हीलर निर्माता) ने मिलकर इसे डिज़ाइन किया है, जो भविष्य की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का आधार बनेगा। Electrik01 कोडनेम वाली इस बाइक को आधिकारिक लॉन्च के बाद बाजार में उतारा जाएगा।

इस बाइक के पेटेंट चित्र पहले ही लीक हो चुके हैं, जिनसे इसका नियो-रेट्रो डिज़ाइन और लुक का पता चलता है। इसमें गोल हेडलाइट और मिरर, अलग फ्यूल टैंक, गर्डर फोर्क, और ब्रेस्ड स्विंगआर्म हैं। पेटेंट चित्र में अलॉय व्हील और रेट्रो-स्टाइल हार्डटेल जैसा रियर प्रोफाइल भी दिखाई देता है। इसमें हिमालयन 450 से प्रेरित इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा।

Latest Videos

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। यह प्रीमियम मोटरसाइकिल ग्राहकों के लिए होगी। कंपनी सालाना 1.5 लाख यूनिट उत्पादन का लक्ष्य रख रही है। चेन्नई स्थित RE का नया चेय्यर प्लांट इसका उत्पादन केंद्र होगा। रॉयल एनफील्ड अपने भविष्य के उत्पादों और इलेक्ट्रिक बाइक के बिक्री ढांचे के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कीमत की बात करें तो, इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद, इसका मुकाबला अल्ट्रावायलेट F77 से होगा। आने वाले हफ्तों में इसके बारे में और जानकारी मिल जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर