Royal Enfield ला रहा 450cc इंजन की दमदार मोटरसाइकिल, अगले महीने लॉन्च होगी सबसे सस्ती 350cc की बाइक

रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग  बाइक में 450 सीसी का इंजन दिया जाएगा।  यह मोटरसाइकिल मौजूदा मॉडल पर ही बेस्ड होगी। यह देखने में तो हिमालयन 411 जैसी नजर आएगी लेकिन इसमें अधिक पावरफुल इंजन दिया जाएगा। 

ऑटो डेस्क, Royal Enfield is bringing a new bike in the 450cc segment : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) 450cc सेगमेंट में जबरदस्त मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि देश के दोपहिया बाजार में इसके 350cc इंजन सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिक्री की है। वहीं कंपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

450 सीसी इंजन का मिलेगा
RE की यह बाइक 450 सीसी इंजन के साथ पेश की जाएगी। यह मोटरसाइकिल 2023 के मार्च महीने से लॉन्च कर दी जाएगी। Royal Enfield की 450cc सेगमेंट की यह बाइक मौजूदा मॉडल पर बेस्ड होगी। यह देखने में तो हिमालयन 411 जैसी नजर आएगी लेकिन इसमें अधिक पावरफुल इंजन दिया जाएगा। 

Latest Videos

Himalyan ADV  हो रही लॉन्च 
वहीं Royal Enfield 450 सीसी इंजन के अलावा हिमालयन एडीवी (Himalyan ADV) भी जल्द लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये सस्ती बाइक होगी। इसे फरवरी 2022 तक उपलब्ध कराया जा सकता है। Royal Enfield ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि इस बाइक को कई मौकों पर स्पॉट किया जा चुका है।

चार नई मोटर साइकिल लॉन्च करने की तैयारी
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में अपना बाजार बढ़ाता जा रहा है। कंपनी का अगला लॉन्च हिमालयन एडीवी (Himalyan ADV) होगा। कंपनी अपनी बाइक की कीमतें बढ़ा रही है। वहीं उसकी बाइक की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। भारतीय बाजारों में रॉयल एनफील्ड की लगातार बढ़ रही डिमांड को देखते  हुए, कंपनी कई नई बाइक लॉन्च कर रही है। रॉयल एनफील्ड ने बीते साल i New-Generation Classic 350 लॉन्च की थी। वहीं आने वाले 2 सालों में कंपनी चार नई मोटर साइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

फरवरी 2022 तक होगी उपलब्ध
Royal Enfield का अगला लॉन्च हिमालयन एडीवी (Himalyan ADV) होगा, जानकारी के मुताबिक ये सस्ती बाइक होगी। इसे फरवरी 2022 तक उपलब्ध कराया जा सकता है। Royal Enfield ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि इस बाइक को कई मौकों पर स्पॉट किया जा चुका है। इंटरनेट पर Royal Enfield Scram 411 की तस्वीरें सामने आई हैं। इसके एक्सटीरियर डिज़ाइन के बारे में जानकारी पिक्स के जरिए शेयर की जा रही है। स्क्रैम 411 का डिजाइन हिमालयन एडीवी पर आधारित हो सकता है। इसे हिमालयन का सबसे किफायती या रोड बायस्ड वर्जन भी कहा जा रहा है।

RE Scram 411 के फीचर्स
Royal Enfield Scram 411 में लंबी विंडस्क्रीन अप फ्रंट, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक दिया जाएगा, इसके व्हील छोटे होंगे, इसमें कम सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल सीट और रियर पिलर ग्रैब हैंडल दिए जाएंगे। इसमें  LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया जा सकता है। यह मोटर 24.3 बीएचपी की पॉवर और 32 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है, और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल के लिए इंजन को डिफरेंट ट्यून कर सकती है।

350cc की चार बाइक करेगी लॉन्च
bikewale की रिपोर्ट के मुताबिक  रॉयल एनफील्ड 350cc की चार और पावरफुल मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी इन पावरफुल बाइक्स को अगले 2 साल में भारत के बाजार में उतार देगी। कंपनी कई नए मॉडल लाने की तैयारी में जुटी हुई है। इनमें से  Royal Enfield Hunter 350 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है । 

Royal Enfield Hunter 350  J  platform पर होगी विकसित
Royal Enfield Hunter 350 को  J  platform. पर डिजाइन किया गया है। इससे पहले Royal Enfield Meteor 350 और न्यू Classic 350 को भी इसी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया था। bikewale.com की रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 नई बाइक्स को साल 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी नई Bullet 350 लाएगी, जिसका कोडनेम J1B है। यह मॉडल मौजूदा Bullet 350 और Bullet 350 ES को रिप्लेस करेगा। इससे पहले Royal Enfield Hunter 350 की टेस्टिंग करते देखा गया है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC