Royal Enfield ने इन गाड़ियों को क्यों बुलाया वापस?, लिस्ट में आपकी बाइक तो नहीं

Published : Sep 30, 2024, 05:57 PM IST
Royal Enfield ने इन गाड़ियों को क्यों बुलाया वापस?, लिस्ट में आपकी बाइक तो नहीं

सार

रॉयल एनफील्ड ने साइड रिफ्लेक्टर में खराबी के कारण कुछ मोटरसाइकिलों को वापस बुलाया है. यह खराबी कम रोशनी में विजिबिलिटी को प्रभावित कर सकती है, जिससे राइडर की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. कंपनी ने खराब रिफ्लेक्टर मुफ्त में बदलने की घोषणा की है.

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 2022 नवंबर और 2023 मार्च के बीच निर्मित कुछ मोटरसाइकिलों को वापस बुलाया है. कंपनी ने बताया है कि इन मोटरसाइकिलों में लगे साइड रिफ्लेक्टर में खराबी पाई गई है. कंपनी का कहना है कि ये रिफ्लेक्टर मानकों के अनुरूप नहीं बनाए गए हैं. एचटी ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि 2022 नवंबर और 2023 मार्च के बीच निर्मित मोटरसाइकिलों में खराब रिफ्लेक्टर पाए गए हैं. ये रिफ्लेक्टर कम रोशनी में प्रकाश को प्रभावी ढंग से परावर्तित नहीं कर पाते हैं. इससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. जिससे राइडर की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

इसे ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड ने वैश्विक स्तर पर रिकॉल की घोषणा की है. कंपनी ने बताया है कि खराब वाहनों के रिफ्लेक्टर मुफ्त में बदले जाएंगे. कंपनी ने बताया कि दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में ग्राहकों से रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया पहले शुरू होगी. इसके बाद भारत, यूरोप, ब्राजील, लैटिन अमेरिका और यूके जैसे अन्य प्रमुख बाजारों में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. कंपनी ने कहा कि रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया में एक मोटरसाइकिल के लिए केवल 15 मिनट का समय लगेगा. यह प्रक्रिया बहुत तेज़ है. इस खराबी से प्रभावित मोटरसाइकिलों के ग्राहकों से रॉयल एनफील्ड की सर्विस टीम रिफ्लेक्टर बदलने के लिए संपर्क करेगी.

वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को यूके में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में मडगार्ड, गोलाकार हेडलैंप और विशिष्ट टेल लाइट सहित कई रेट्रो डिज़ाइन एलिमेंट्स होंगे. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में वही 648 सीसी, एसओएचसी, एयर/ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन होगा जो कॉन्टिनेंटल जीटी, इंटरसेप्टर, सुपर मेट्योर 650 और शॉटगन 650 को पावर देता है. यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 46.4 बीएचपी की पावर और 5,650 आरपीएम पर 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. मौजूदा मॉडल की तरह, क्लासिक 650 के इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है.

PREV

Recommended Stories

Kawasaki अपनी इस सुपरबाइक पर दे रहा 2.50 लाख की छूट, ऑफर की तारीख है फिक्स
भारत में 1 लाख से कम बजट में बिकने वाले ये हैं 5 सबसे बेस्ट स्कूटर