Royal Enfield Scram 440 Launch: जानें कीमत-फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सार

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक स्क्रैम 440 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। यह बाइक दो वेरिएंट - ट्रेल और फोर्स में उपलब्ध है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः ₹2,08,000 और ₹2,15,000 है।

प्रसिद्ध दोपहिया वाहन ब्रांड रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक स्क्रैम 440 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक दो वेरिएंट - ट्रेल और फोर्स में उपलब्ध है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः ₹2,08,000 और ₹2,15,000 है। ट्रेल वेरिएंट नीले और हरे रंगों में उपलब्ध है, जबकि फोर्स वेरिएंट नीले, ग्रे और टील रंगों में आता है। ट्रेल वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब टायर मिलेंगे, जबकि टॉप फोर्स वेरिएंट में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में नए डिज़ाइन का एलईडी हेडलैंप, नई सीट और पतला टेल सेक्शन दिया गया है। इसका फ्यूल टैंक भी पहले से बड़ा दिखता है। स्क्रैम 440 का ओवरऑल डिज़ाइन रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जैसा ही है। बाइक में 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील दिए गए हैं, जिनमें क्रमशः 100-सेक्शन और 120-सेक्शन टायर लगे हैं। टायरों में ब्लॉक पैटर्न है।

Latest Videos

नई स्क्रैम 440 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो पहले जैसा ही है। इसकी सीट की ऊँचाई 795 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है। इसका वजन पिछले मॉडल से बढ़कर 196 किलोग्राम हो गया है। फीचर्स की बात करें तो नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में RE हंटर 350 जैसा नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और राउंड रियर व्यू मिरर भी हैं।

नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में 443cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 6,250rpm पर 25.4PS की पावर और 4,000rpm पर 34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पिछले मॉडल की तुलना में, नया मॉडल 1.1PS अधिक पावर और 2Nm अधिक टॉर्क देता है। रॉयल एनफील्ड का दावा है कि बाइक में बेहतर SOHC वाल्वट्रेन है, जो NVH लेवल को कम करता है।

सस्पेंशन के लिए, बाइक में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क (190mm व्हील ट्रैवल के साथ) और मोनोशॉक (180mm व्हील ट्रैवल के साथ) दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में आगे 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे 240mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड है।

Share this article
click me!

Latest Videos

JD Vance को लगाया गले-बच्चों को दुलारा...US Vice President का PM Modi ने किया जोरदार वेलकम
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति