Steelbird ने टचस्क्रीन फ्रैंडली 2 हाइटेक Riding Gloves किए लॉन्च, बाइक चलाते समय रखेंगे हाथों को कूल

Published : Dec 06, 2021, 08:41 PM IST
Steelbird ने टचस्क्रीन फ्रैंडली 2 हाइटेक Riding Gloves किए लॉन्च, बाइक चलाते समय रखेंगे हाथों को कूल

सार

हाफ-फिंगर वेरिएंट (Half-finger variant) में लॉन्च किया ग्लव्स भी बहुत हाईटेक है। इस हाफ फिंगर राइडिंग ग्लव्स को साबर पॉलिएस्टर कपड़े से बनाया गया है। बेहतर मूवमेंट के लिए बैक साइड में रिब्ड फैब्रिक दिया गया है। अच्छी ग्रिप के लिए इसमें सिंथेटिक परफॉरेटेड पाल्म (synthetic perforated palm) दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क, steelbird riding gloves : हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया ( Steelbird Hi-Tech India  ने दो शानदार  राइडिंग ग्लव्स लॉन्च किए हैं।  ये राइडिंग ग्लव्स फुल-फिंगर (Riding Gloves Full-finger) और हाफ-फिंगर वेरिएंट(Half-finger variant) में लॉन्च किए गए हैं। फुल-फिंगर राइडिंग ग्लव्स कोभी हाइटेक तरीके से डिजाइन किया गया है। ये हाथ के दास्ताने टचस्क्रीन के सपोर्ट  ( Touchscreen friendly Glove) करते है। ये गल्वस को पहनकर आप किसी भी टचस्क्रीन को आराम से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें बेहतर पकड़ के लिए कुशन्ड पॉम रेस्ट, एंटी-स्किड फैब्रिक ( Cushioned palm rest, anti-skid fabric) भी दिए गए हैं।

हाफ-फिंगर वेरिएंट ग्लव्स
हाफ-फिंगर वेरिएंट (Half-finger variant) में लॉन्च किया ग्लव्स भी बहुत हाईटेक है। इस हाफ फिंगर राइडिंग ग्लव्स को साबर पॉलिएस्टर कपड़े से बनाया गया है। बेहतर मूवमेंट के लिए बैक साइड में रिब्ड फैब्रिक दिया गया है। अच्छी ग्रिप के लिए इसमें सिंथेटिक परफॉरेटेड पाल्म (synthetic perforated palm) दिए गए हैं।

हथेलियों में नहीं आएगा पसीना 
स्टीलबर्ड कंपनी ने राइडिंग ग्लव्स के संबंध में दावा किया है कि इन दस्तानों में डिटेलिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया  है। इन दस्तानों को पहनकर हथेलियों में पसीना नहीं आएगा। इसमें प्रॉपर एयर सर्कुलेशन की व्यवस्था की गई है। इसमें वेंटिलेशन को बढ़ाने के लिए सांस की जाली वाले कपड़े का इस्तेमाल किया गया है।

टचस्क्रीन पर भी काम करेंगे ग्लव्स
ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर  स्टीलवर्ड  (steelbird) राइडिंग ग्लव्स फुल-फिंगर की कीमत 599 रुपए है। वहीं  ग्लव्स के हाफ-फिंगर वेरिएंट (Half-finger variant) को 499 रुपए देकर खरीदा जा सकता है। बतादें कि steelbird के हेलमेट का बड़ा मार्केट है। वहीं कंपनी बाइक राइडिंग के लिए उपयोग की जाने वाली एसेसरीज भी बनाती है। कंपनी ने ग्लव्स के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ग्लव्स  के कई वेरिएंट पहले से मार्केट में मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि ये ग्लव्स टचस्क्रीन पर भी काम करेंगे। 


 

PREV

Recommended Stories

Daytona 660 पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा सरप्राइज!
मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?