इंडिया में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N160 बाइक, लुक और फीचर के मामले में इन महंगी स्पोर्ट्स बाइक को देगी टक्कर

Bajaj Pulsar N160: नई बजाज पल्सर N160 एक बेबी पल्सर N250 की तरह दिखती है और यह सिंगल-चैनल ABS वैरिएंट और सेगमेंट-फर्स्ट डुअल-चैनल ABS वैरिएंट में भी उपलब्ध है।

ऑटो डेस्क बजाज ऑटो ने नई पल्सर N160 स्पोर्ट्स कम्यूटर के लॉन्च के साथ एक धमाका किया है। नए पल्सर नए पल्सर 250 प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल है। नई पेशकश ₹1.23 लाख की कीमत वाले सिंगल-चैनल एबीएस वर्जन में उपलब्ध है, जबकि सेगमेंट-पहला दोहरे चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत ₹ 1.28 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई पल्सर N160 एक बेबी पल्सर N250 की तरह दिखती है, जो क्वार्टर-लीटर की पेशकश है। डिज़ाइन की बात करें तो ये बड़ी बाइक के समान रहती है जिसमें ब्रो-जैसे एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप होता है। साइड और रियर भी बड़े मॉडल के समान पैनल और स्टाइल को स्पोर्ट करते हैं।

Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स 

Latest Videos

नई बजाज पल्सर N160 पर बड़ा बदलाव, ज़ाहिर है, छोटी मोटर है। बाइक 164.82 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से पॉवर प्राप्त करती है जो 8,750 आरपीएम पर 15.7 बीएचपी और 6,750 आरपीएम पर 14.65 एनएम पीक टॉर्क विकसित करता है। यह पल्सर NS160 से 1bhp कम है, एक मॉडल जिसे इसे बदलने की संभावना है। सस्पेंशन ड्यूटी को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि पल्सर N160 को 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर सवारी करते हुए दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं और वही 100/80 सेक्शन फ्रंट और 130/70 सेक्शन रियर चलाता है।

 इन बाइक्स को देगा कड़ी टक्कर 

नई बजाज पल्सर N160 में 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जबकि कर्ब वेट 154 किलोग्राम बताया जाता है। बजाज पल्सर N160 को तीन रंगों - रेसिंग रेड, टेक्नो ग्रे और कैरिबियन ब्लू - सिंगल-चैनल ABS वर्जन पर पेश कर रहा है। डुअल-चैनल ABS वर्जन केवल ब्रुकलिन ब्लैक पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध है। मॉडल एक प्रतिस्पर्धी स्थान पर आता है जिसमें पहले से ही TVS Apache RTR 160 4V, Hero Xtreme 160R और साथ ही Suzuki Gixxer जैसे कुछ बड़े ब्रांड की बाइक हैं। बाइक N250 के समान एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ USB कनेक्टिविटी के साथ आती है।

ये भी पढ़ें-

मिया खलीफा की कारों की हॉट और सेक्सी रेंज देख पकड़ लेंगे सर, इन 5 महंगी कारों का है शौक

हॉट सनी लियोन की लग्जरी कारों का कलेक्शन देख हो जाएंगे दीवाने, इन महंगी कारों का है शौक

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh