Honda Activa खरीदने का सबसे सुनहरा मौका, कंपनी दे रही 5 हजार का कैशबैक ऑफर, 5 लाख की बीमा स्कीम मुफ्त

Honda Activa देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया ब्रांडों में से एक रही है। एक्टिवा के ग्राहकों को कंपनी ने 31 मार्च तक इस स्कूटर पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया है। देखें अन्य ऑफर की डिटेल...
 

ऑटो डेस्क। Honda 2Wheelers India ने अपने पॉप्युलर एक्टिवा 125 स्कूटर पर एक खास कैशबैक ऑफर दिया है। नए ऑफर के तहत ग्राहक इस स्कूटर पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। यह ऑफ़र केवल चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए से ईएमआई लेनदेन पर मान्य होगा, कंपनी के ऐलान के मुताबिक वह मिनीमम लेनदेन की राशि ₹30,000 पर पांच प्रतिशत (₹5,000 तक) का कैशबैक देगी।

ये भी पढ़ें-  BMW की लग्जरी कार का इंतजार खत्म, कंपनी ने शुरू की X4 की बुकिंग, देखें डिटेल

5 लाख रुपए की बीमा स्कीम
वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने भी एक्टिवा 125 स्कूटर पर कम से कम ₹3,999 से शुरू होने वाले भुगतान पर 5 लाख रुपए की बीमा स्कीम उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने इस ऑफ़र को केवल एक सीमित समय के लिए पेश किया है और यह 31 मार्च, 2022 को समाप्त हो जाएगा। ऑफ़र डीलरशिप अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकता है, इसलिए ग्राहक  अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीक के डीलरों से संपर्क करें। एक्टिवा 125 के अलावा एक्टिवा 6जी स्कूटर पर भी इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Skoda Slavia ने लॉन्चिंग से पहले दिया धमाकेदार ऑफर, नहीं होगी लग्जरी कार के मेंटेनेंस की चिंता, देखें डिटेल

Latest Videos

एक्टिवा ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
होंडा की एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया ब्रांडों में से एक रही है। दरअसल, पिछले महीने एचएमएसआई ने एक्टिवा की 1,43,234 यूनिट्स की बिक्री रिकॉर्ड करने में कामयाबी हासिल की थी।
 
इन स्कूटरों से करती है मुकाबला
यह स्कूटर 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है जिसे 6,500rpm पर 8.18bhp की अधिकतम पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए रेट किया गया है। यह भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 और TVS Jupiter 125 को टक्कर देती है।

ये भी पढ़ें- आ गई न्यू Maruti Suzuki WagonR, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी कारों वाले फीचर, जबरदस्त माइलेज
 

बीते साल लॉन्च की थी नई एक्टिवा

होंडा ने बीते साल  7 दिसंबर 2021 को भारतीय बाजार में नया एक्टिवा प्रीमियम एडिशन स्कूटर लॉन्च किया था। नया स्कूटर दो डुअल टोन कलर ऑप्शन- पर्ल अमेजिंग व्हाइट विद मैट मैग्निफिशेंट कॉपर मैटेलिक और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक के साथ मैट अर्ल सिल्वर मैटेलिक में पेश किया गया था । इसे ड्रम अलॉय के लिए ₹78,725 और डिस्क वेरिएंट (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के लिए ₹82,280 में पेश किया गया था।

फीचर्स नहीं बदले गए  
नई एक्टिवा में मात्र कॉस्मेटिक अपडेट ही किए गए हैं, बाकि फीचर्स एक्टिवा 125 जैसे ही है। स्टाइल अपडेट की बात करें तो स्कूटर को डुअल-टोन बॉडी कलर दिया गया है, जो साइड पैनल के साथ फ्रंट कवर तक फैला है। इसके अलावा, स्कूटर में अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में ब्लैक फ्रंट सस्पेंशन के साथ इसका इंजन का कलर भी ब्लैक किया गया है।  स्कूटर के एलईडी हेडलैंप पर ड्यूल टोन भी नजर आता है।  इसमें बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल और प्रीमियम ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो वास्तव में इसे खास बनाते हैं। इसमें टेल लैंप पर एक्टिवा 125 एम्बॉसिंग है।

​​​​​​​​​​​​​​ये भी पढ़ें- Citroen C3 की आ गई लॉन्चिंग डेट, इसके लुक पर भी हो जाएंगे फिदा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय