Royal Enfield की इस बाइक का इंतजार हुआ खत्‍म, जानि‍ए लांचिंग डेट और खासियत

जानकारी के अनुसार यह बाइक 7 मार्च लांच होगी। Royal Enfield को इस अपकमिंग मोटरसाइकिल से काफी उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय भी इस गाड़ी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 9:59 AM IST / Updated: Feb 18 2022, 07:46 PM IST

ऑटो डेस्‍क। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) आखिरकार मार्च के पहले सप्ताह में भारत में अपनी आगामी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) मोटरसाइकिल लांच करने के लिए तैयार है। नए मॉडल की लांच डेट (Royal Enfield Scram 411 Launch Date) की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार यह बाइक 7 मार्च लांच होगी। Royal Enfield को इस अपकमिंग मोटरसाइकिल से काफी उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय भी इस गाड़ी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इन रंगों में दिखाई देगी बा‍इक
हाल ही में इस नई बाइक को लाल और काले रंग के कॉम्बिनेशन में देखा गया है। हालांकि पहले भी कई बार स्क्रैम 411 को देखा जा चुका है, लेकिन डुअल टोन कलर बाइक पहली बार देखने को मिली है। बाइक के अगले हिस्से में 19-इंच का पहिया और पिछले हिस्से में 17-इंच का पहिया दिया गया है। इस बाइक की कीमत 1.90 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। जानकारों की मानें तो रॉयल एनफील्‍ड के चाहने वालों के लिए यह प्राइस ज्‍यादा नहीं है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Bajaj Chetak electric scooter अब इन शहरों में भी होगी उपलब्ध, कंपनी ने बताया वेटिंग पीरियड, देखें डिटेल

इस मॉडल से सस्‍ती होगी नई स्क्रैम 411
रॉयल एनफील्ड हिमालयन के मुकाबले नया मॉडल स्क्रैम 411 की कीमत कम होगी। हिमालयन मॉडल के अगले हिस्से में लंबी विंडस्क्रीन, दो हिस्सों में बंटी सीट, लगेज रैक, बड़े आकार का अगला पहिया और भी कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं। वहीं दूसरी ओर स्क्रैम 411 मॉडल को छोटे पहिये, सिंगल पीस सीट, छोटा सस्पेंशन ट्रैवल और पिछले हिस्से में ग्रैब रेल दी गई है। नई मोटरसाइकिल को LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन मिलने का अनुमान है जो 411 CC का है और 24.3 bhp ताकत बनाता है।

यह भी पढ़ें:- मेड इन इंडिया Royal Enfield Scram 411 फैक्ट्री से निकलकर डीलरशिप तक पहुंची, देखें ग्राहकों को क्यों है इंतजार

कितनी हुई थी पिछले साल बिक्री
कैलेंडर वर्ष 2021 (जनवरी से दिसंबर 2021) में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री का आंकड़ा 3,60,898 यूनिट रहा। यह CY2020 (जनवरी से दिसंबर 2020) में बेची गई 3,83,779 यूनिट्स की तुलना में बिक्री में 5.96 फीसदी की गिरावट है। जनवरी-दिसंबर 2020 में शिप की गई 23,677 यूनिट्स से जनवरी-दिसंबर 2021 में निर्यात में 135.23 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।