किसी भी साइकिल को इलेक्ट्रिक बना देगी ये डिवाइस, Anand Mahindra करेंगे निवेश, युवक से मिलने जताई इच्छा

Anand Mahindra  ने ट्वीट में कहा है कि  यह बिजनेस  प्रॉफिट देगा या नहीं, लेकिन इसपर निवेश करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक इस डिवाइस को बनाने वाले गुरसौरभ से मिलना चाहते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 9:35 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 03:06 PM IST

ऑटो डेस्क  bicycle will be converted into an electric bicycle । महिंद्रा कंपनी के ओनर आनंद महिद्रा अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्युमर के लिए जाने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए लोगों की मदद भी करते हैं, इसके साथ ही वो नए इनोवेशन को प्रमोट भी करते रहते हैं। ताजा घटनाक्रम में आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गुरसौरभ नाम के एक शख्स ने एक आम साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदला  है। इस वीडियो के जरिेए गुरसौरभ ने इस तकनीक को भी बताया है। वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने इस व्यक्ति से मिलने की इच्छा जताई है। वहीं आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) इसमें इन्वेस्ट भी करना चाहते हैं। 

 

आम साइकिल को बना देती है इलेक्ट्रिक
ध्रुव विद्युत के फाउंडर गुरसौरभ सिंह (Gursourabh Singh, Founder, Dhruv Vidyut) का डिवाइस किसी भी आम हीरो, एटलस या अन्य किसी कंपनियों की  साइकिलों को इलेक्ट्रिक साइकिल में कन्वर्ट कर देती हैं।इस डिवाइस की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसके लिए साइकिल में कोई बदलाव नहीं करना पड़ता, इस डिवाइस को साइकिल पर फिट कर दीजिए और ये ईवी साइकिल में कन्वर्ट हो जाती है।
 


 

आनंद महिंद्रा करेंगे निवेश
गुरसौरभ सिंह के डिवाइस से आनंद महिंद्रा खासे प्रभावित हैं कि उन्होंने इसे लेकर तीन ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है कि उन्हें ध्रुव विद्युत में निवेश करके गौरवान्वित महसूस होगा, उन्होंने ट्विटर पर लोगों से गुरसौरभ से मिलाने की अपील भी की है।      
 

This has been doing the #Signal rounds the last few days. Not the first device in the world to motorise a cycle. But this is a) An outstanding design—compact & efficient b) Rugged-loved the working in mud, making it an off-roader! c) Safe d) Savvy—a phone charging port! (1/3) pic.twitter.com/Fb4gwBd8FS



 वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट की एक सीरीज में आनंद महिंद्रा ने कहा कि ये एक शानदार डिवाइस है। हालांकि ये दुनिया की कोई पहली डिवाइस नहीं है, जो साइकिल को ईवी में बदलती है, लेकिन इसमें कुछ खास है इसमें बेहतरीन डिजाइन-कॉम्पैक्ट मिलता है, ये कीचड़ में चल सकती है। ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर तेज स्पीड से चलती है । सुरक्षित होने के साथ इसमें फोन चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। आनंद महिंद्रा ने कहा कि  मैं जिस चीज की सबसे ज्यादा सराहना करता हूं, वह है उन मेहनतकश लोगों के लिए उनकी सहानुभूति और जुनून जिनके लिए अभी भी परिवहन का प्राथमिक साधन है। यह सभी वाहन निर्माताओं के लिए एक अच्छा साधन है , जो खासतौर पर जो ईवी पर फोकस कर रहे हैं।

Share this article
click me!