99 हजार से शुरू होने वाला 4 धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स और रेंज जो बना लेगा आपको दीवाना

Published : Sep 16, 2025, 09:25 PM IST
electric scooter with high range

सार

Top 4 High Range Electric Scooter 2025: इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग इस समय भारतीय बाजारों में काफी ज्यादा है। हीरो, टीवीएस और ओला जैसी कम्पनियां मार्केट में धांसू स्कूटरें ला चुकी हैं, जिसकी रेंज और फीचर्स शानदार है। 

Top 4 best Range Electric Scooter: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। अगर आप भी अपने घर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम आ सकती है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन 4 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में, जिनको आप विकल्प के रूप में ले सकते हैं। इन स्कूटरों में दमदार रेंज और लाजवाब फीचर्स मिलेंगे।

हीरो विदा वीएक्स2

हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर कंपनी ने इसी साल जुलाई महीने में हीरो विदा वीएक्स2 को इंडियन ऑटो मार्केट में लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99 हजार 490 रुपए से लेकर 1 लाख 10 हजार रुपए तक एक्स शोरूम है। इसमें आपको 2.2kWh की सिंगल रिमूवेबल बैटरी मिलेगी, जो आईडीसी की रेंज 92 किलोमीटर तक है। इसके अलावा यह गाड़ी सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 4.3 इंच एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले और 2 राइड मोड्स (इको और राइड) मिलते हैं।

टीवीएस ऑर्बिटर

टीवीएस कंपनी ने अपना नया ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले महीने लॉन्च किया है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 99 हजार 990 रुपए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.1kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसके बारे में कंपनी दावा करती है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 158 किलोमीटर आईडीसी की रेंज दे सकता है। फीचर्स के रूप में इसमें ब्लूटूथ के जरिए स्मार्ट फोन कनेक्टीविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हिल होल्ड फंक्शन, क्रूज कंट्रोल सिस्टम और रिवर्स पार्किंग एसिस्ट मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- कीमत से लेकर रेंज तक... यहां देखें Ather की 5 सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला एस1 प्रो स्पोर्ट, जेन 3

पिछले महीने अगस्त में ओला कंपनी ने एस1 प्रो स्पोर्ट, जेन 3 को मार्केट में लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए से शुरू होती है। इसे 999 रुपए देकर प्री बुकिंग कर सकते हैं। इस गाड़ी की डिलीवरी कंपनी अगले साल जनवरी, 2026 से कर सकती है। इसमें 5.2kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 320 KM रेंज (कंपनी का दावा) देती है। सिर्फ 15 मिनट में इसे 10 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है।

काइनेटिक डीएक्स

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट का सबसे बड़ा लॉन्च में शुमार काइनेटिक डीएक्स की खासियत ग्राहकों को अपना दीवाना बना रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में आता है, डीएक्स और डीएक्स+, डीएक्स की कीमत 1 लाख 11 हजार 499 रुपय है, जबकि दूसरे की 1 लाख 17 हजार 499 रुपए है। न्यू काइनेटिक डीएक्स हब माउंटेड 4.8kWh मोटर के साथ आता है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है।

ये भी पढ़ें- TVS Ntorq 150 करेगा राइडिंग का मजा दोगुना ! जानें खासियत और कीमत

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स
Electric Scooters: हीरो स्प्लेंडर से भी कम कीमत में खरीदें ये शानदार ई-स्कूटर्स, देखें लिस्ट