
क्या आप एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं, जो सबसे ज्यादा माइलेज देती है। यदि हां, तो आप सही जगह पर आ चुके हैं। देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में कई ऐसी मोटरसाइकिलें मौजूद हैं, जिनकी माइलेज काफी ज्यादा है। ये सभी टू व्हीलर बाइक्स भारतीय सड़कों पर बवाल काट रही हैं। इतना ही नहीं, इनकी कीमत भी 1 लाख रुपए से कम है। चलिए हम आपको 5 ऐसी मोटरसाइकिलों के बारे में बताते हैं, जो 60+ माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं।
हीरो मोटोकॉर्प की मोस्ट पॉपुलर बाइक्स में से एक स्प्लेंडर प्लस अपनी दमदार माइलेज के लिए जानी जाती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,426 रुपए से लेकर 80,676 रुपए तक है। 90.2सीसी इंजन के साथ आने वाली यह मोटरसाइकिल 70 kmpl माइलेज देने की क्षमता रखती है।
हीरो मोटोकॉर्प की एक और जबरदस्त माइलेज वाली बाइक हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसका नाम हीरो एचएफ डीलक्स है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 59,998 रुपए से लेकर 71,268 रुपए तक है। इसमें आपको 97.2सीसी का इंजन मिलता है। यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखती है।
लीजिए, हीरो मोटोकॉर्प की एक और बाइक हमने आपके लिए लाई है जिसका नाम स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक है। जैसा की हमने ऊपर आपको स्प्लेंडर प्लस के बारे में बताया था, ये बाइक उसी के वेरिएंट में है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 83,251 रुपए से लेकर 86,551 रुपए तक है। इसमें आपको 97.2सीसी का इंजन मिलता है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर दूरी तय कर सकती है।
ये भी पढ़ें- धांसू डिजाइन के साथ आ रहा TVS का शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस दिन होगा लॉन्च
अगर आप टीवीएस कंपनी के फैन हैं, तो हमने उसके लिए भी एक शानदार माइलेज वाली बाइक लाई है जिसका नाम टीवीएस स्पोर्ट है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 60,881 रुपए से लेकर 71,785 रुपए तक है। इस गाड़ी में कंपनी 109.7सीसी का इंजन ऑफर करती है। यह मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल डलवाने पर 70 किलोमीटर यात्रा आपको करवा सकती है।
लीजिए टीवीएस की एक और जबरदस्त माइलेज वाली बाइक आपके लिए हाजिर है, जिसका नाम टीवीएस रेडीयॉन है। इसकी कीमत 59 हजार 880 रुपए से शुरू होती है और 84 हजार 534 रुपए तक जाती है। इसके अलावा इस गाड़ी में कंपनी ने 108.7सीसी का इंजन दिया है। यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में करीब 74 किलोमीटर तक आसानी से लेकर जा सकती है।
ये भी पढ़ें- 1 L फ्यूल में 75 KM चलती है ये बाइक! सिर्फ 5 हजार देकर लाएं घर, जानें EMI प्लान
डिस्क्लेमर: इन गाड़ियों की कीमतें आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। ऐसे में इसके बारे में विशेष जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में जाएं या ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने शहर के पिनकोड डालकर चेक करें।