धांसू डिजाइन के साथ आ रहा TVS का शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस दिन होगा लॉन्च

Published : Aug 24, 2025, 09:19 AM IST
Tvs electric scooter launch on 28th August

सार

TVS Upcoming e-Scooter: इसके डिजाइन लैंग्वेज में शार्प एलईडी लाइटिंग देखने को मिलेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक लुक दे सकता है। इसमें ड्युअल रियर शॉक एब्जॉर्बर और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। 

New Electric Scooter Launch: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी अधिक बढ़ चुकी है। टू व्हीलर्स ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनियां लगातार एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ियां मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। इसी बीच अब मोस्ट पॉपुलर कंपनी टीवीएस भी आने वाले 28 अगस्त, 2025 को बड़ा धमाका करने जा रही है। दरअसल, कंपनी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। ऑफिशियल लॉन्च होने से पहले कंपनी द्वारा इसका टीजर भी जारी किया गया है। इस टीजर को 'Get ready for an electrifying ride' नाम दिया गया है। हालांकि, टीजर से यह क्लियर हो चुका है कि यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर ही होगा।

टीवीएस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को संभावित 'ऑर्बिटर' नाम हो सकता है, जिसकी पहली तस्वीर हाल ही में इंडोनेशिया से लीक हुए डिजाइन स्केच से देखने को मिली थी। टीवीएस की इस ई-स्कूटर के डिजाइन पर जाएं, तो इसमें शार्प एलईडी लाइटिंग के साथ स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिल सकती है। इसके अलावा रियर में एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ-साथ स्लीक हॉरिजॉन्टल एलईडी डीआरएलएस लगाए गए हैं, जबकि मेन हेडलैंप यूनिट हैंडलबार काउल पर टिका है। इसमें एक लॉन्ग विंडस्क्रीन इसकी टूरिंग ओरिएंटेड स्टाइलिंग की ओर इशारा कर रही है।

ये भी पढ़ें- 20000rs महीने की सैलरी वालों के लिए 5 सबसे बेस्ट स्कूटर, कीमत 1 लाख रुपए से नीचे

टीवीएस की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्लिम बॉडी पैनल हैं, जिनमें एप्रन से फ्लोरबोर्ड तक एक विशेष डिजाइन एलिमेंट है। इसमें बैटरी पैक लगने की संभावना है। रियर की तरफ इस स्कूटर में ग्रैब रेल, एलईडी टेललैंप और एक व्यवस्थित टेल सेक्शन है। इसके अलावा अन्य डिजाइन जो दिखाए गए हैं, उनमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट वाला स्मॉल ग्लबबॉक्स, ड्युअल रियर शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट में 14 इंच और रियर में 12 इंच के पहिए शामिल हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिड माउंटेड मोटर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह हब मोटर माउंटेड की तुलना में बेहतर संतुलन और प्रदर्शन प्रदान करती है। टीवीएस कंपनी पहले से ही iQube पेश कर रहा है, इसलिए इस न्यू मॉडल को लाइनअप में नीचे रखा जा सकता है, जो अधिक किफायती ईवी विकल्प की खोज कर रहे कस्टमर्स को टारगेट कर सकता है।

ये भी पढ़ें- डेली ऑफिस आने-जाने वाली महिलाओं के लिए 5 सबसे बेस्ट स्कूटी, कीमत 1 लाख से कम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स