TVS Electric Scooter: सिर्फ ₹18,000 डाउनपेमेंट पर घर लाएं 100 KM रेंज वाला ई-स्कूटर

Published : Jul 17, 2025, 02:07 PM ISTUpdated : Jul 17, 2025, 02:18 PM IST
 Tvs iqube electric scooter

सार

TVS iQube Electric: इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मामले में TVS कंपनी काफी तेजी से भारतीय ग्राहकों की पसंद बनती जा रही है। कंपनी की आने वाली TVS iQube में 100 किलोमीटर की शानदार रेंज मिलती है। इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं। 

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड भारतीय ग्राहकों के बीच इस समय काफी ज्यादा बढ़ गई है। उसी को देखते हुए टू व्हीलर्स बनाने वाली पॉपुलर कंपनी TVS ने अपने न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को मार्केट में लाया है। अगर आपको भी पेट्रोल वेरिएंट से दूर होकर एक दमदार माइलेज और पावरफुल बैटरी पैक वाली स्कूटर की जरूरत है, तो टीवीएस की यह गाड़ी उस कमी को पूरी कर सकता है।

इलेक्ट्रिक मार्केट में इस समय कई ब्रांड्स अपनी नई मॉडल स्कूटरों को लॉन्च कर रही हैं। लेकिन, TVS ने जिस तरह से एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लाया है, वह युवाओं को काफी पसंद आएगा। आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको इसके चर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

TVS iQube Electric Scooter डिजाइन

TVS iQube Electric Scooter को कंपनी ने स्लिप डिजाइन को ध्यान में रखते हुए लाया है। इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली LED टेल लाइट्स और LED हेडलाइट्स लगाई गई है। इसे राइड करना एकदम ईजी है। इसमें लगने वाले प्रीमियम फीचर्स राइडिंग करते समय आरामदायक एक्सपिरियंस देते हैं।

ये भी पढ़ें- Hero ने लॉन्च कर दिया 15 साल वारंटी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, ₹30000 देकर लाएं घर... मिलेगा 110 KM रेंज

TVS iQube Electric Scooter बैटरी और रेंज

TVS iQube Electric Scooter में कंपनी द्वारा 3.04 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है। यह एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर तक आसानी से चलने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 4.4 kW का BLDC मोटर भी मिलता है। इसका मोटर अच्छे पावर के साथ टॉर्क जेनरेट करता है। इस गाड़ी को 82 km प्रति घंटे की टॉप रफ्तार से आसानी से चलाई जा सकती है।

TVS iQube Electric Scooter ब्रेक और सस्पेंशन

TVS iQube Electric Scooter में कंपनी ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया हुआ है। इतना ही नहीं, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ अचानक ब्रेक लगाने पर बेहतर कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्ब लगाए गए हैं।

TVS iQube Electric Scooter एडवांस फीचर्स

TVS iQube Electric Scooter का निर्माण SmartXonnect किया गया है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टीविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले, नेवीगेशन एसिस्ट कॉल, SMS अलर्ट, USB चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स मोड पार्किंग, असिस्ट फेसिंग और OTA अपडेट मिलते हैं। इसके अलावा मोबाइल अप्लिकेशन से स्कूटर की बैटरी की स्थिति और लोकेशन का पता रियल टाइम पर चला सकते हैं।

TVS iQube Electric Scooter प्राइस और EMI Plans

TVS iQube Electric Scooter की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत भारत में लगभग 1,15,000 रुपए है। वहीं, इसकी टॉप वेरिएंट खरीदने के लिए आपको 1,35,000 रुपए देने होंगे। इसके अलावा इसे फाइनेंस पर लाना चाहते हैं, तो 18 हजार डाउनपेमेंट पर इसे खरीदा जा सकता है। फाइनेंस की बाद आपको 9.7 प्रतिशत ब्याज दर पर 1,00,000 का लोन मिलेगा। 3 साल की अवधि लेने पर आपको 5,159 रुपए मंथली EMI देनी होगी।

ये भी पढ़ें-बाबा रामदेव गरीबों की कीमत पर ला रहे हैं Patanjali Electric Scooter, 150 KM रेंज के साथ 5 साल वारंटी

नोट: TVS iQube Electric Scooter लेने से पहले एक बार उसके ऑफिशीयल वेबसाईट पर जाकर जरूर देखें। 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह