TVS Jupiter CNG Scooter: 84 का माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ टीवीएस लेकर आ रहा धमाकेदार स्कूटर

Published : Jul 22, 2025, 11:43 AM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 11:50 AM IST
TVS Jupiter electric scooter

सार

TVS Jupiter CNG Scooter: TVS कंपनी जल्द ही भारत में एक नया Jupiter CNG स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इसमें 124.8cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। रेंज 84 km/kg होने की उम्मीद है। इस स्कूटर में आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। 

TVS मोटर कंपनी का क्रेज भारतीय ग्राहकों के बीच शुरू से ही काफी ज्यादा रहा है। अगर आप भी इस कंपनी का सीएनजी+पेट्रोल वेरिएंट वाला टू व्हीलर घर लाना चाहते हैं, तो बता दें कि भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में पहले से ही बजाज कंपनी की Bajaj Freedom 125 CNG मोटरसाइकिल उपलब्ध है। इस बाइक को सबसे ज्यादा खरीदा भी जा रहा है। इसी को देखते हुए टीवीएस कंपनी ने Jupiter CNG स्कूटर इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। चलिए इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देते हैं।

TVS Jupiter CNG इंजन और क्षमता

TVS Jupiter CNG में 124.8cc का इंजन लगाया गया है, जो 7.2 PS पावर और 9.4 nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन CBT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। यह स्कूटर अपनी दो हरी ईंधन तकनीक के कारण CNG और पेट्रोल दोनों का उपयोग कर सकता है, जिसमें एक 2 लीटर पेट्रोल टैंक और 1.4 लीटर सीएनजी टैंक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Bajaj शोरूम में खुशी की लहर... ₹20000 रुपए सस्ता नया Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 160 KM रेंज

TVS Jupiter CNG माइलेज

कंपनी के दावे के मुताबिक, इसकी कुल रेंज CNG में 84 km/kg है, जबकि संयुक्त रेंज (सीएनजी+पेट्रोल) 226 किलोमीटर है। इसके अलावा इसकी अधिकतम स्पीड 80.5 किलोमीटर प्रति घंटा है।

TVS Jupiter CNG स्मार्ट फीचर्स

TVS Jupiter CNG में मॉडर्न स्मार्ट फीचर्स लगाए गए हैं। इसमें आपको LED हेडलाइट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ऑल इन वन लॉक, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टीवीएस इंटेलजो तकनीक और सीएनजी से पेट्रोल मोड बदलने के लिए डेडीकेटेड बटन मिलेगा।

TVS Jupiter CNG सेफ्टी फीचर्स

कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए TVS Jupiter CNG स्कूटर में फ्रंट ड्रम या कुछ वेरिएंट्स में डिस्क ब्रेक के साथ-साथ इफेक्टिव ब्रेकिंग के लिए पेटेंटेड SBT, साइड स्टैंड इंडिकेटर और ऑल-इन-वन दिए हैं। जानकारी के लिए डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाए गए हैं। रत में राइड करते समय अच्छी विजिबिलिटी के लिए फॉलो मी हैंडलैंप, इमरजेंसी में इंजन बंद करने के लिए इंजन कील स्विच और आसानी से पेट्रोल भरने के लिए एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप मिलते हैं।

TVS Jupiter CNG प्राइस और लॉन्च डेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की ओर से इसकी कीमत करीब 90,000 से 1,00,000 के बीच होने की उम्मीद है। वहीं, इस TVS Jupiter CNG वेरिएंट स्कूटर को अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- Kinetic Green: 80 के दशक वाला फील देने आ रहा दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, क्या Ola और Bajaj पर पड़ेगा भारी?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स