भारत की इस कंपनी ने तो मचा दिया धमाल, दस लाख से ज्यादा टूव्हीलर का किया एक्सपोर्ट, 80 देशों में है कारोबार

TVS Motor Company ने इस उपलब्धि के पीछे मोटरसाइकिल की ग्लोबल सेल को कारण बताया है। कंपनी अपने वाहन  अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारतीय उपमहाद्वीप और मध्य और लैटिन अमेरिका  के क्षेत्रों सहित दुनिया भर के 80 देशों मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्यात करती है। 

ऑटो डेस्क, TVS clocks one million two-wheeler exports in FY21-22 :  टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने बुधवार को ऐलान किया है कि उसने वित्त वर्ष 2021-22 में दस लाख से अधिक दोपहिया वाहनों (two-wheeler) का एक्सोर्ट किया है। कंपनी ने अपने इतिहास में पहली बार एक वित्तीय वर्ष में ये आंकड़ा हासिल किया है। प्रमुख export models में टीवीएस अपाचे सीरीज, टीवीएस एचएलएक्स सीरीज, टीवीएस रेडर और टीवीएस नियो सीरीज (TVS Apache series, TVS HLX series, TVS Raider, and TVS Neo series) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-  भारत की सबसे पसंदीदा है Honda की ये बाइक, कम कीमत में दमदार इंजन और शानदार फीचर्स

80 देशों में फैला है कारोबार
कंपनी ने इस उपलब्धि के पीछे मोटरसाइकिल ग्लोबल सेल को कारण बताया है। कंपनी अपने वाहन  अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारतीय उपमहाद्वीप और मध्य और लैटिन अमेरिका (Africa, Southeast Asia, Indian Sub-Continent, and Central and Latin America) के क्षेत्रों सहित दुनिया भर के 80 देशों में सेल करती है। 

ये भी पढ़ें- बस कुछ घंटों बाद घर ले आइए 2022 Maruti Baleno, अब मिलेंगे पहले से तगड़े फीचर्स, देखें पूरी डिटेल

Latest Videos

यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बाजारों में करेगी एंट्री
टीवीएस अब यूरोप और उत्तरी अमेरिका के और बाजारों में भी एंट्री करना चाहती है। कंपनी के निदेशक और सीईओ, केएन राधाकृष्णन  (Director and CEO, KN Radhakrishnan) ने कहा, "हम नए वाहनों की एक बड़ी सीरीज के साथ ग्लोबल मार्केट में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं, जो हर सेगमेंट में तेजी से हो रहे बदलावों के मुताबिक प्रोडक्ट उपलब्ध करायेगा।  

ये भी पढ़ें- पेट्रोल के मुकाबले Ethanol फैलाता है ज्यादा प्रदूषण ! flex fuel इंजन का क्या होगा, नई स्टडी ने बढ़ाई टेंशन

कंपनी ने बताया प्लान
कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु (Sudarshan Venu, Joint Managing Director) ने कहा, "हम इस पॉजिटव स्पीड को जारी रखने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि हम नए और बेहतरीन प्रोडक्ट के साथ नए देशों में कारोबार का विस्तार कर रहे हैं और सेगमेंट में नई तकनीक की पेशकश कर रहे हैं।"

Fiero 125 जल्द करेगी लॉन्च
बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में देश में Fiero 125 नेमप्लेट को रजिस्टडर्ड कराया है। नए ट्रेडमार्क को 2 नवंबर, 2030 तक की वैधता दी गई है। इस मोटरसाइकिल के बीते साल भारत आने की खबर थी।  वहीं नए नेमप्लेट पंजीकरण ने अब इसकी पुष्टि कर दी है।  

ये भी पढ़ें- Hero MotoCorp और BPCL ने मिलाया हाथ, अब पेट्रोल पंपों पर चार्ज हो जायेगा आपका वाहन

रेडर 125 होगा बेस वेरिएंट
अपकमिंग मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग की डिटेल फिलहाल शेयर नहीं की गई है। उम्मीद है कि यह भारत में पहले से उपलब्ध रेडर 125 को बेस बनाकर ही इस नई मोटरसाइकिल को पेश किया जायेगा। इससे ये संकेत मिलता है कि Fiero 125 में रेडर के 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन का उपयोग किया जा सकता है। इस यूनिट को 7,500rpm पर 11.2bhp की अधिकतम शक्ति और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने के लिए रेट किया गया है। इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। Fiero से भी इसी रेंज में आउटपुट आंकड़े देने की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें-  जम्बो साइज में आ रही न्यू जनरेशन Mahindra Scorpio, बंपर डिजाइन, फ्रंट ग्रिल के साथ इंटीरियर में बड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आंबेडकर पर Amit Shah के खुलाफ जुटा विपक्ष, PM Modi ने जारी कर दी कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |