TVS Jupiter ZX में वॉयस असिस्ट फीचर, इस कीमत में इतना शानदार स्कूटर मिलना मुश्किल

TVS ने सबसे पहले अपने ज्यूपिटर ग्रांडे स्कूटर (Jupiter Grande scooter) पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity) पेश की और उसी (SMARTXONNECT) को कुछ सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स जैसे कि पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट और मॉडल पर एसएमएस / कॉल अलर्ट (digital console, Voice Assist, Navigation Assist, and SMS/Call alerts) के साथ पेश किया गया है।

ऑटो डेस्क, TVS Jupiter ZX launched with Bluetooth, Voice Assist : TVS Jupiter ZX को अपडेटेड फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए स्कूटर को वॉयस असिस्ट के साथ कंपनी का नया SMARTXONNECT फीचर मिला है। इसकी कीमत 80,973 रु पये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है और यह अब मैट ब्लैक और कॉपर ब्राउन के दो नए कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- Baleno की हमशक्ल होने के बावजूद Toyota Glanza है बेहद खास, किफायती कार में मिलेगा जबरदस्त इंजन, स्पेशल फीचर्स

वॉयस असिस्ट फीचर जैसे शानदार फीचर्स किए गए शामिल
TVS ने सबसे पहले अपने ज्यूपिटर ग्रांडे स्कूटर (Jupiter Grande scooter) पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity) पेश की और उसी (SMARTXONNECT) को कुछ सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स जैसे कि पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट और मॉडल पर एसएमएस / कॉल अलर्ट (digital console, Voice Assist, Navigation Assist, and SMS/Call alerts) के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि ज्यूपिटर 110cc सेगमेंट में वॉयस असिस्ट फीचर देने वाला पहला स्कूटर बन गया है।
ये भी पढ़ें- EV charging की टेंशन दूर, ये कंपनी आपके शहर में शुरू करने जा रही स्टेशन, देखें डिटेल

Latest Videos

TVS कनेक्ट मोबाइल ऐप की सुविधा
TVS SMARTXONNECT प्लेटफॉर्म में ब्लूटूथ- सक्षम तकनीक दी गई है, इसे एक विशेष TVS कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ अटैच किया गया है जो Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

लुक में किया गया बड़ा बदलाव
जुपिटर के अन्य वेरिएंट से अलग करने के लिए, यह specific variant सिल्वर ओक कलर इनर पैनल के साथ आता है। स्कूटर को आगे नए डिजाइन पैटर्न के साथ एक नई ड्यूल-टोन सीट दी गई है। इसके अलावा, इस वेरिएंट को एडीशनल और सुविधा प्रदान करने के लिए रियर बैकरेस्ट भी मिलता है। 

ये भी पढ़ें- Baleno की हमशक्ल होने के बावजूद Toyota Glanza है बेहद खास, किफायती कार में मिलेगा जबरदस्त इंजन, स्पेशल फीचर्स

110cc का दमदार इंजन मिलेगा
स्कूटर के सेंटर में  110cc का इंजन दिया गया है, ये 7,500 rpm पर 5.8 kW की मैक्सिमम  पावर और 5,500 rpm पर 8.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस वेरिएंट में ये इंजन प्रमुख टू व्लीलर में दिया गया है। इसस्कूटर के आने के बाद हीरो, होंडा की टेंशन बढ़ गई है। 

ये भी पढ़ें- Tesla ने ईवी कार के वसूली एक करोड़ से ज्यादा कीमत, ग्राहक को भेजी दी अधकचरा कार, देखें फिर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा