Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का खत्म हुआ इंतजार, बड़ी रेंज, जबरदस्त फीचर्स के साथ इस तारीख को लॉन्चिंग

Published : Mar 13, 2022, 11:22 AM IST
Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर का खत्म हुआ इंतजार, बड़ी रेंज, जबरदस्त फीचर्स के साथ इस तारीख को लॉन्चिंग

सार

लॉन्च होने पर, Oki90  की कीमत 1 लाख रुपए से  ​​1.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच होगी,  यह ओला एस 1, सिंपल सहित बाजार में मौजूद अन्य ईवी से सीधा मुकाबला करेगा। ये स्कूटर बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब अथर एनर्जी, हीरो की स्कूटर को भी कड़ी टक्कर देगा। 

ऑटो डेस्क। गुरुग्राम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। स्कूटर का आधिकारिक नाम का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि इसे अभी Oki90 या Okhi90 कहा जा रहा है । इस महीने के अंत में 24 तारीख को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए जाने उपलब्ध करा दिया जाएगा। इससे पहले ये जानकारी सामने आई थी कि Okinawa Oki90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Ather Energy ने Bharat FIH के साथ बनाया ईवी प्रोडक्शन का प्लान, 10 लाख स्कूटर बनाएंगे

मुकाबले के लिए तैयार ओकी 90
लॉन्च होने पर, Oki90  की कीमत 1 लाख रुपए से  ​​1.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच होगी,  यह ओला एस 1, सिंपल सहित बाजार में मौजूद अन्य ईवी से सीधा मुकाबला करेगा। ये स्कूटर बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब अथर एनर्जी, हीरो की स्कूटर को भी कड़ी टक्कर देगा। 

ये भी पढ़ें- Tesla ने ईवी कार के वसूली एक करोड़ से ज्यादा कीमत, ग्राहक को भेजी दी अधकचरा कार, देखें फिर

आरामदायक सीट मिलेगी
ओकी90 के एक प्रोटोटाइप को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। हालांकि टेस्टिंग के दौरान  इस पर को एक मोटी camouflage चढ़ाई गई थी। लेकिन इसने अपकमिंग स्कूटर के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी सामने आ गई है। इसमें  बड़े और चंकी अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो लगभग 14-इंच के हो सकते हैं। साथ ही, स्कूटर में लंबी और चौड़ी सीटें, बड़े चंकी एलॉय मेटल के पहिये (large chunky alloy wheels), सिल्वर-फिनिश्ड रियर ग्रैब रेल और डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन जैसे बिट्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- EV charging की टेंशन दूर, ये कंपनी आपके शहर में शुरू करने जा रही स्टेशन, देखें डिटेल

180 किमी की रेंज
Oki90 में हब-माउंटेड यूनिट (hub-mounted unit) के बजाय एक सेंटर मोटर दिया जाएगी। मोटर को हटाने योग्य लिथियम-आयन बैटरी (removable lithium-ion battery) द्वारा ऑपरेट किया जाएगा और स्कूटर में एक ऑप्शन के रूप में फास्ट चार्जिंग दिए जाने की उम्मीद है। ओकिनावा के अन्य प्रीमियम मॉडल के साथ करीब 80 किमी प्रति घंटे की  और 150 किमी से 180 किमी की पूर्ण चार्ज रेंज के साथ  टॉप स्पीड दी जा सकती है। फैसिलिटी की बात करें तो इस स्कूटर के कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे जियो-फेंसिंग, नेविगेशन, डायग्नोस्टिक्स (geo-fencing, navigation, diagnostics) से भी लैस होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Baleno की हमशक्ल होने के बावजूद Toyota Glanza है बेहद खास, किफायती कार में मिलेगा जबरदस्त इंजन, स्पेशल फीचर्स

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह