Yezdi की वापसी, Classic Legends ने लॉन्च की Adventure, Scrambler और Roadster मोटरसाइकिल, देखें तीनों की डिटेल

Classic Legends  ने Yezdi  मोटरसाइकिलों की नई रेंज Adventure, Scrambler और Roadster भारत में लॉन्च कर दी हैं ।  Yezdi की तीनों मोटरसाइकिलें क्लासिक लीजेंड्स के डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी । कंपनी की वेबसाइट पर  इन मोटरसाइकिल को केवल 5,000 रुपये डिपॉजिट करके ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2022 7:54 AM IST / Updated: Jan 13 2022, 02:30 PM IST

ऑटो डेस्क, Classic Legends launches 3 Yezdi motorcycles :   क्लासिक लीजेंड्स ने Yezdi  मोटरसाइकिलों की नई रेंज  एडवेंचर, स्क्रैम्बलर और रोडस्टर भारत में लॉन्च कर दी हैं ।  Yezdi की तीनों मोटरसाइकिलें क्लासिक लीजेंड्स के डीलरों के पास उपलब्ध होगी, ये डीलरशिप देश में जावा मोटरसाइकिलों को पहले से ही उपलब्ध कराता है। कंपनी की वेबसाइट पर  इन मोटरसाइकिल को केवल 5,000 रुपये डिपॉजिट करके ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। Yezdi Roadster, Scrambler और Adventure मोटरसाइकिल भारत में Royal Enfield, KTM और Honda को जबर्दस्त टक्कर देगी।

कम कीमत में शानदार फीचर्स
26 साल के बाद भारत में वापसी करने वाली Yezdi motorcycles में रेट्रोस्टाइल के साथ मॉर्डन टेक्नोलॉजी दी गई है। न्यू जनरेशन Yezdi मोटरसाइकिलों में लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा ऑपरेट होता है। इसकी एडवेंचर रेंज की शुरुआती कीमत 2,09,900 रुपए, Scrambler रेंज  की कीमत 2,04,900 रुपए और रोडस्टर रेंज की कीमत 1,98,142 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)  है।

Yezdi Roadster  
  क्रूजर बाइक Roadster को नियो-रेट्रो डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें राउंड एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट दिया गया है। इसमें राइडर कंसोल एलसीडी पैनल के जरिए ट्रिपमीटर, पेट्रोल उपलब्धता, समय, एबीएस मोड और गियर की जानकारी हमेश राइडर की नजरों के सामने रहती है। सस्पेंशन की जिम्मेदारी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा प्रीलोड एडजस्ट के साथ दी गई है। Yezdi Roadster को पांच कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें रोडस्टर डार्क स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू और हंटर ग्रीन के अलावा रोडस्टर क्रोम गैलेंट ग्रे और सिन सिल्वर (Roadster Chrome in addition to Dark Smoke Grey, Steel Blue and Hunter Green, Galant Gray and Sin Silver) शामिल हैं।
334cc का इंजन  
कंपनी ने वही 334cc इंजन का इस्तेमाल किया है जो Jawa मोटरसाइकिलों में दिया जाता है। ये सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड यूनिट 29.7 PS का आउटपुट और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये ट्रांसमिशन में 6-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच है

येज़्दी स्क्रैम्बलर
Yezdi की दूसरी बाइक स्क्रैम्बलर सेगमेंट में है। यह फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में रोडस्टर से थोड़ी बेहतर  है। यह एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स के अलावा टर्न इंडिकेटर्स, (LED headlights, taillights besides turn indicators) क्लियर लेंस और सवारों के लिए एक गोल आकार के एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी और टाइप सी चार्जिंग पॉइंट भी मिलते हैं।
शानदार फीचर्स मिलेंगे

Yezdi Scrambler, जो ड्यूल क्रैडल चेसिस के साथ आती है, में ड्यूल एग्जॉस्ट भी हैं। बाइक का वजन 182 किलो है, इसका व्हीलबेस 1,403 मिमी है इसमें 19 इंच के फ्रंट और पिछला पहिया 17 इंच का है। Yezdi Scrambler का ग्राउंड क्लीयरेंस रोडस्टर से थोड़ा अधिक है। Yezdi स्क्रैम्बलर में भी 334cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC यूनिट इंजन दिया गया है। हालांकि, इसमें कुछ मामूली बदलाव भी मिलते हैं। ये छह-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच है जो  बाइक 29.1 पीएस की अधिकतम शक्ति और 28.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका सस्पेंशन रोडस्टर के ऑफर जैसा ही है।

YEZDI ADVENTURE
Yezdi के लाइनअप में तीसरी मोटरसाइकिल है जो एडवेंचर पसंद करने वालों के हिसाब से लॉन्च की गई है। Yezdi Adventure में अन्य दो मॉडल की तुलना में अधिक सुविधाएं दी गई है। एक एलईडी हेडलाइट, एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है। बैठने की सुविधा के लिए ‘standing on the pegs’ का नया फीचर दिया गया है।  Yezdi का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला फीचर है और इसे स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया गया है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है।
 

आधुनिक फीचर्स से लैस है बाइक

Yezdi Adventure को ब्लूटूथ के जरिए ब्रांड के ऐप के साथ भी अटैच किया जा सकता है। ऐप कई प्रकार की फैसेलिटी मिलती है, इसमें search and locate destinations, डिस्प्ले पर रिले टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन या इंटरकॉम पर रिले नेविगेशन कॉमेंट्री, राइडिंग के दौरान बाइक की स्पीड और इंजन आरपीएम को रिकॉर्ड करता है। वहीं यात्रा खत्म करने पर औसत गति भी बताता है। ऐप इनकमिंग कॉल और मैसेज, मिस्ड कॉल, सिग्नल और बैटरी की ताकत (incoming calls and messages, missed calls, signal and battery strength) जैसे अलर्ट और जानकारी भी देता है। 

डुअल क्रैडल चेसिस के साथ आने वाली Yezdi एडवेंचर में सिंगल साइड एग्जॉस्ट भी है। बाइक का वजन 188 किलो है, जो तीनों मोटरसाइकिलों में सबसे ज्यादा है। इसका व्हीलबेस 1,465 मिमी है इसमें फ्रेंट व्हील 21 इंच और बैक व्हील 17 इंचता है। येजदी एडवेंचर का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 एमएम की तीनों बाइक्स में सबसे ज्यादा है।

334c इंजन

334cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन, जो छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, अधिकतम 30.2 PS की पावर और 29.9 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। सस्पेंशन जॉब को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और कॉइल स्प्रिंग और रियर में कॉइल स्प्रिंग और लिंकेज मैकेनिज्म के साथ मोनो शॉक एब्जॉर्बर द्वारा हैंडल किया जाता है।
ये भी पढ़ें- 
Komaki Ranger इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक से उठा पर्दा, दमदार बैटरी के साथ जबरदस्त फीचर्स, इस तारीख को
Lamborghini ने 2021 में की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, 59 साल के इतिहास में सबसे अधिक आंकड़ा
Land Rover India ने लॉन्च की न्यू जनरेशन Range Rover SUV, कीमत 2.31 करोड़ रुपए देखें फीचर्स
Ashok Leyland और Aidrivers मिलकर बनाएंगे ऑटोड्राइव व्हीकल, देखें दो बड़ी कंपनियों का प्लान

Share this article
click me!