Yezdi Roadking ADV की एंट्री से बुलेट बाजार में होगी असली जंग, Royal Enfield की बढ़ जाएगी टेंशन

Yezdi Roadking ADV में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। ये 30.64bhp और 32.74Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन जावा पेराक बॉबर में भी देखने को मिलता है। अपकमिंग बाइक का ऑफिशियल डेब्यू 13 जनवरी को होगा । 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 4:30 AM IST

ऑटो डेस्क, Yezdi Roadking ADV ready to launch : Yezdi ने नवंबर महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी resurrection को कंफर्म किया था। वहीं अब, कंपनी Yezdi Roadking ADV की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मोटरसाइकिल को आधिकारिक रूप से  13 जनवरी, 2022 को लॉन्च किया जायेगा। Yezdi  मोटरसाइकिल की विभिन्न स्त्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक रेट्रो मोटरसाइकिल येजदी रोडकिंग Royal Enfield Himalayan adventure motorcycle को कड़ी टक्कर देगी।

334cc का इंजन
रोडकिंग एडीवी के केंद्र में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। ये 30.64bhp और 32.74Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन जावा पेराक बॉबर में भी देखने को मिलता है। हालांकि, कंपनी बाइक के एडवेंचर क्रेडेंशियल से मेल खाने के लिए इंजन और ट्रांसमिशन को ट्यून कर सकती है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल के दो कॉस्मेटिक रूप से भिन्न वेरिएंट में भी उपलब्ध होने की संभावना है। रोडकिंग एडीवी की जनवरी में आधिकारिक लॉन्चिंग के कुछ सप्ताह बाद भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।  इसकी कीमत का  ऐलान लॉन्चिंग पर किया जा सकता है। 

Latest Videos

बुलेट बाजार में होगी असली जंग 
देश में retro-style bikes मार्केट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) सबसे ज्यादा डिमांड में है। वहीं यामाहा, Bajaj, KTM की हैवी बाइक्स भी खासी पसंद की जाती हैं। वहीं अब असली मोटर साइकिल के बीच जंग तेज होने वाली है।   Jawa के बाद Yezdi भी भारतीय बाजारों में आमद दर्ज कराने वाली हैं। बता दें कि Yezdi ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। उसने अपनी पोस्ट के जरिए भारत में ब्राडिंग करना शुरू किया है। 

Jawa Motorcycle से अलग हुआ Yezdi
आइकॉनिक मोटरसाइकिल ब्रांड Yezdi अब अकले ही मोटर साइकिल बनाएगी,  एक समय Yezdi की बुलेट भारतीय बाजार की रौनक हुआ करती थीं। वहीं देश में एक बार फिर ये बाइक फार्राटा भरती हुईं नजर आएंगी। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ग्रुप ने  Classic Legends में इंवेस्ट किया है, इससे Jawa Motorcycles, बीएसए और Yezdi जैसी कंपनियों की इंडियन मार्केट में वापसी की राह आसान हुई है। साल 2021 की शुरुआत में, Classic Legends ने भारत में Yezdi Roadking के लिए ट्रेडमार्क के लिए एप्लाई किया था। 
ये भी पढ़ें-
SUZUKI ACCESS-125 का ये रुप देखकर हो जाएंगे फिदा, देखें इस स्कूटर के शानदार फीचर्स
Japan ने बनाई सड़क और रेल ट्रैक पर दौड़ने वाली बस, इस टेक्नालॉजी पर नहीं होगा भरोसा
Skoda ने बताई नई सेडान Slavia की लॉन्चिंग डेट, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Mahindra की इस दमदार एसयूवी पर अभी भी मिल रही भारी छूट, 31 दिसंबर तक है ऑफर

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट