₹10.44 में फुल चार्ज, 130 किलोमीटर रेंज... इस e-Scooter की खासियत देख निकल लेंगे खरीदने

Published : Jul 25, 2025, 11:17 AM IST
Zelio gracy plus

सार

Zelio Gracy Plus Scooter: जेलियो ई-मोबिलिटी ने मार्केट में लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 130 KM दूरी तय कर सकता है। इसमें 4 कलर विकल्प मिलेंगे। इस स्कूटर पर 2 साल की वारंटी भी मिलेगी। 

ऑटोमोबाइल डेस्क: Zelio e-Mobility ने अपने लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Gracy Plus को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इसमें मिलने वाली BLDC मोटर फुल चार्ज पर सिर्फ 1.8 यूनिट ही बिजली खपत करता है। इस स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है, जिससे इंडियन सड़कों पर भी स्मूद राइडिंग का अनुभव मिलेगा। इसका कुल वेट 88 KG है और इसमें 150 KG तक भार उठाने की क्षमता है। ऐसे में रोजाना ऑफिस, कॉलेज और डिलीवरी करने वाले लोगों के लिए यह बेस्ट और किफायती चॉइस बन सकता है।

Gracy Plus स्कूटर 10 रुपए में फुल चार्ज कैसे होगा?

Gracy Plus स्कूटर में मिलने वाली BLDC मोटर फुल चार्ज पर सिर्फ 1.8 यूनिट ही बिजली खपत करता है। इसका मतलब बेंगलुरु में इस स्कूटर को चार्ज किया जाए, तो सिर्फ 10.44 रुपए में यह स्कूटर फुल चार्ज हो जाएगा। The Hindu की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां 2024-25 के लिए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट ऊर्जा शुल्क 5.80 रुपए तय किया गया है। इस हिसाब से 1.8 यूनिट बिजली का बिल करीब 10.44 रुपए आएगा।

ये भी पढ़ें- 1 लीटर फ्यूल में 60+ KM चलने वाला स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, पापा की परियों के लिए बन सकता है बेस्ट ऑप्शन

Gracy Plus स्कूटर फुल चार्ज होने पर कितनी दूर चलेगा?

Gracy Plus का अपडेटेड वर्जन 6 तरह की बैटरी के साथ आता है, जिसमें लिथियम-आयन और जेल बैटरी दोनों मिलता है। इस स्कूटर का टॉप-मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर दूरी तय कर सकता है, जो लंबी दूरी तय करके ऑफिस या कॉलेज जाने वालों के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph है, इसलिए इसे Low-Speed स्कूटर भी बोला जाता है। देश के ज्यादातर राज्यों में इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।

Gracy Plus स्कूटर में फीचर्स, कलर विकल्प और वारंटी

Gracy Plus स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो डिजिटल डिस्प्ले, एंटी थेप्ट अलार्म, DRL, पार्किंग गियर, USB चार्जिंग पोर्ट और पीछे बैठने वालों के लिए फुटरेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह स्कूटर 4 अलग-अलग कलर विकल्प के साथ आते हैं, जिसमें व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और ब्लू शामिल हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को यूजर्स की राय और बेसिक नीड के हिसाब से बेहतर बनाया है। इस प्रोडक्ट पर कंपनी की तरफ से अच्छी सर्विस वारंटी भी मिलती है। इस स्कूटर पर 2 साल की वारंटी, लिथियम आयन बैटरी पर 3 साल वारंटी और जेल बैटरी पर 1 साल वारंटी मिलेगी।

Gracy Plus स्कूटर बैटरी, ब्रेक और कीमत 

Gracy Plus स्कूटर का चार्जिंग टाइम अलग-अलग बैटरी के हिसाब से फिक्स्ड है। इसमें मिलने वाली लिथियम-आयन बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि जेल बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 8 से 12 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम को भी तगड़ा बनाया गया है। इसमें फ्रंट व्हील में ड्रम और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। राइडर को कंफर्टेबल फील कराने के लिए हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं। इस स्कूटर की कीमत पर नजर डालें, तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,500 रुपए है।

ये भी पढ़ें- 130 KM रेंज और 3 साल वारंटी के साथ लॉन्च हुआ धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत देख खरीदने का करेगा दिल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स