वीडियो: आखिर कब बदलना चाहिए कार का इंजन ऑयल, जानिए क्या है इसका सही समय

कार का इंजन ऑयल समय-समय पर चेंज करते रहना चाहिए। कई बार सालों तक गाड़ी खड़ी होने पर हम बिना इंजन ऑयल चेक किए ही वाहन इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में हमें भारी नुकसान हो सकता है। 

इंजन ऑयल न बदलवाने का सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है। खराब इंजन ऑयल पर अगर ज्यादा समय तक कार चला रहे हैं तो पिस्टन, रिंग्स और क्रैंक भी खराब हो सकते हैं। कार का इंजन भी सीज हो सकता है। यह काफी खर्चीला होता है और कार की लाइफ को भी खत्म कर देता है। इसलिए सही समय पर इंजन ऑयल बदलाव लेना चाहिए।

01:21Scorpio-N खरीदने के बाद परिवार का ऐसा डांस ला देगा आपके चेहरे पर खुशी, देखें Video03:02Volvo XC40 ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज ने चौंकाया, इस सेगमेंट कहीं नहीं मिलेंगे ऐसे फीचर्स03:09लॉन्च हुई 2022 Mercedes Maybach S-Class, जानें कीमत और दमदार फीचर्स