
Car Insurance: कार इंश्योरेंस का चयन करना हरेक ऑनर के लिए इंपॉर्टेंट काम है। यह आपकी असेसमेंट ईयर सेफ्टी और मेंटली शांति प्रदान करने के साथ लीगल रूप में पावर देता है। एक बेस्ट इंश्योरेंस पैकेज का चयन करने के लिए आपको अपनी इंपोर्टेंस, बजट और बीमा देने वाली कंपनी की विश्वसनीयता को माइंड में फिक्स्ड रखना होगा। यहां हम आपको बताएंगे, की आपके वाहन के लिए कौन सा बीमा सही साबित हो सकता है।
इंश्योरेंस का चयन करने से पहले आपका सबसे पहला काम यह होता है कि अपनी गाड़ी और ड्राइविंग हैबिट्स की अच्छे से आकलन करें। आपकी कार क्या न्यू मॉडल है? डेली लॉन्ग ड्राइव के लिए अपनी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं? सिटी में गाड़ी चलाने वालों के लिए चोरी और एक्सीडेंट की संभावना अधिक होती है। ऐसे में कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज उपयुक्त हो सकता है।
ओल्ड व्हीकल के लिए तीसरी पार्टी इंश्योरेंस मिनिमम कानूनी जरूरतों को पूरा करता है। हां, यहां ध्यान देने वाली यह है कि यह प्रयाप्त सेफ्टी प्रदान नहीं करता है। ऐसे में अपनी इंपोर्टेंस के हिसाब से तय करें, कि आपको तीसरी पार्टी व्यापक या एक्स्ट्रा कवर जैसे शून्य डेप्रिसिएशन या फिर इंजन के लिए प्रोटेक्शन की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- क्या 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी से कर सकते हैं कमाई? जानें स्क्रैप पॉलिसी कैसे करेगी काम
यदि आप कार पर कोई इंश्योरेंस लेने का प्लान बना रहे हैं, तो देश में फिलहाल 2 प्रकार का कार इंश्योरेंस उपलब्ध है। इसमें पहला थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और दूसरा कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस शामिल है। थर्ड पार्टी बीमा कानूनी रूप से अनिवार्य है और दूसरों को होने वाले नुकसान से कवर करता है। वहीं, कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस आपकी कार को दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, चोरी जैसे नुकसान होने से कवर करता है। इसके अंदर थर्ड पार्टी कवर भी जुड़ा हुआ है।
देश की अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनियों की प्रीमियम और कवरेज की तुलना जरूर करें। इसमें ऑनलाइन पोर्टल शामिल हैं, जैसे-पॉलिसी बाजार या बीमा एग्रीगेटर इस प्रक्रिया को ईजी बनाने का काम करते हैं। इसमें आपको ध्यान रखना होगा, कि सस्ता प्रीमियम ऑलवेज बेहतर नहीं रहता है। कवरेज की तय सीमा, क्लेम सेटलमेंट रेशियो और कंपनी की प्रतिष्ठा को देखें। एग्जांपल के लिए 90 प्रतिशत से ज्यादा क्लेम सेटलमेंट रेशियो वाली कंपनी को फर्स्ट प्रायोरिटी देनी चाहिए।
ऐड ऑन कवर आपकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने का काम करता है। यदि आप ऐसे एरिया में रहते हैं, जो फ्लड से हमेशा प्रभावित रहता है, तो इंजन प्रोटेक्शन कवर जरूरी होता है। इसी प्रकार जीरो डेप्रिसिएशन कवर न्यू कारों के लिए क्लेम के समय ज्यादा लाभ दे सकता है।
आपको इन्श्योरेंस देने वाली कंपनी की विश्वसनीयता को अवश्य अच्छे से चेक करना चाहिए। इसमें कस्टमर रिव्यू, क्लेम प्रकिया की आसानी और नेटवर्क गैरेज की अवेलेबिलिटी पर ध्यान देना जरूरी है। एक बेहतर इन्श्योरेंस देने वाली कंपनी क्विक क्लेम प्रॉसिंग और 24*7 ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रदान करती है।
ये भी पढ़ें- लबालब पानी से भरे अंडरपास में से Tata Harrier निकाल रहा था ड्राइवर... फिर जो हुआ उसे देख रह जाएंगे दंग