
New Car Discount Offers : अगर आप अपनी पुरानी कार को टाटा-टाटा, बाय-बाय बोलकर नई चमचमाती गाड़ी घर लाने का प्लान बना रहे हैं तो समझिए अब इंतजार खत्म हो गया है। हुंडई (Hyundai) आपके लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी जून 2025 के महीने में कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 85,000 रुपए तक की भारी-भरकम छूट दे रही है। ये छूट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपिंग बेनिफिट्स के जरिए दी जा रही है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं किन-किन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट ऑफर्स...
टाटा पंच को टक्कर देने वाली यह कॉम्पैक्ट SUV आज की यंग जेनरेशन में काफी पॉपुलर हो रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी इस पर 55,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल 10.43 लाख रुपए तक जाती है।
अगर आप स्पोर्टी लुक वाली हैचबैक के दीवाने हैं, तो i20 पर भी शानदार डील चल रही है। कंपनी 55,000 रुपए तक की बंपर छूट दे रही है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल 11.24 लाख रुपए तक जाती है।
Grand i10 NIOS सिटी ड्राइव के लिए बेस्ट है। इस हैचबैक पर 65,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख रुपए से शुरू होकर 8.38 लाख रुपए तक जाती है।
हुंडई की शानदार SUV वेन्यू अपने स्टाइलिश लुक और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है, दोनों ही बेहद जबरदस्त और कमाल के हैं। अगर जून 2025 में इस कार को खरीदते हैं तो आप 85,000 रुपए तक का भारी-भरकम डिस्काउंट पा सकते हैं। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपए है। इसका टॉप मॉडल 13.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में आता है।
नोट: डिस्काउंट ऑफर राज्य और डीलरशिप के हिसाब से अलग हो सकती है। कार खरीदने से पहले अपने नजदीकी Hyundai शोरूम में विजिट करें और फाइनल ऑफर की जानकारी पाएं।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi