सेफ्टी फीचर्स और शानदार माइलेज का कॉम्बो पैक ये गाड़ी, घर ले जाएं ये शान की सवारी

आखिर आपको कैसी कार पसंद है जिसमें सेफ्टी मेजर्स को लेकर कई सारी सुविधा या जिसका माइलेज अच्छा हो या फिर जो लुक के मामले में बेमिसाल हो। यूं तो सबकी अपनी प्रायरटी है लेकिन यदि ये आप ये सब कुछ चाहते हैं तो घर ले आइए हुंडई की ये शानदार कार। 

Yatish Srivastava | Published : Feb 29, 2024 12:48 PM IST
15
हुंडई वरना में सेफ्टी फीचर्स का रखा गया खास ध्यान

हुंडई वरना में सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स हैं। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं।

25
हुंडई वरना में मिलता है शानदार माइलेज

वरना गाड़ी दो इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। पहला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटड इंजन है जो 115 बीएचपी पावर और 144 एनएम टार्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.5 टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 160 बीएचपी और 253 NM जेनरेट करता है। वरना गाड़ी 20 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है।

35
8 स्पीकर बेस साउंड के साथ मिलेंगे कई अन्य फीचर्स

हुंडई वरना गाड़ी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले वाला डुअल स्क्रीन सेटअप भी गाड़ी में मिलता है। कार में 8 स्पीकर बेस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल, सिंगल-पैन सनरूफ भी मिलता है।

45
11 लाख रुपये कीमत से शुरुआत

हुंडई वरना सेडॉन में बेहतरीन कार है। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये है जो कि करीब 17.45 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में कह सकते हैं ये गाड़ी खरीदने के लिए जेब पर थोड़ा बोझ डालना होगा। 

55
9 कलर्स में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है वरना

हुंडई की वरना गाड़ी ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। कंपनी ने इसे 9 कलर्स में मार्केट में उतारा है। इसमें टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस वाइट, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाईट, फाइयरी रेड, टेल्युरियन ब्राउन, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ फायरी रेड।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos