2024 में लॉन्च होगी OLA की इलेक्ट्रिक कारः 4 सेकेंड में 100 km/h की स्पीड, सिंगल चार्ज में 500 km. का सफर

Ola Electric Car: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक आज एक बड़ा ऐलान किया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और कोफाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा है कि ओला कि पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2024 में लॉन्च होगी। 

ऑटो डेस्क. ओला ने अपनी नई ईवी कार (OLA Electric Car) को लेकर घोषणा कर दी है। कार 2024 में आएगी और इसकी रेंज 500 किलोमीटर होगी। कंपनी ने S1 स्कूटर के साथ एक नई बैटरी की भी घोषणा की है। ओला के सीईओ और कोफाउंडर भाविश अग्रवाल ने भारत में ईवी क्रांति लाने की बात कही है। उनका दावा है- ओला भविष्य में ओला एक मिलियन ईवी कारों का प्रोडक्शन करने में सक्षम होगी।

मिलेगी 500KM की रेंज

Latest Videos

बता दें, भाविश अग्रवाल कुछ समय से इस कार को लेकर टीजर पोस्ट कर रहे थे। ओला ने केवल इतना बताया कि कार 4 सेकेंड में 0 से 100 तक पहुंच जाएगी और इसकी रेंज 500 किलोमीटर होगी। यह कार 2024 में लॉन्च होगी। अग्रवाल के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक कार एक फ्यूचरिस्टिक लुकिंग डिज़ाइन को सपोर्ट करेगी और इसका आकार एक छोटी हैचबैक की तरह होगी।

ओला इलेक्ट्रिक कार: 500 किलोमीटर रेंज, 2024 लॉन्च के लिए तैयार

अग्रवाल ने कहा–"एक ऐसा भारत जो निडर है और अपनी किस्मत खुद लिखने में विश्वास रखता है। हमारी कार भारत की सबसे तेज कारों में से एक होने जा रही है। 0 से 100 तक 4 सेकेंड के भीतर, इसकी रेंज 500 किलोमीटर प्रति चार्ज से अधिक होगी। यह भारत में अब तक की सबसे स्पोर्टी कार होगी, जिसमें ऑल-ग्लास रूफ होगा, इसमें मूव ओएस और असिस्टेड ड्राइविंग क्षमताएं होंगी जो दुनिया की किसी भी अन्य कार की तरह अच्छी होंगी। यह बिना चाबी और हैंडललेस होगा, ”कार के डिजाइन और परफॉर्मेंस के बारे में कंपनी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें- Traffic Challan: अगर आप भी पहनते हैं ऐसा हेलमेट तो कट सकता है मोटा चालान, जानें नया नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना