95KM रेंज, 3kWh बैटरी...Suzuki e-Access के फीचर्स और कीमत के आगे TVS-Bajaj भी फेल!

Published : Jan 15, 2026, 12:35 PM IST

Suzuki e Access Electric Scooter: सुजुकी कंपनी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद देश के ऑटोमोबाइल बाजारों में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब लॉन्च कर चुकी है। इसका रेंज और कीमत देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इसमें आपको अमीरों वाली फिलिंग आएगी। 

PREV
15
सुजुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर

सुजुकी कंपनी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस धांसू स्कूटर को कंपनी की भरोसेमंद क्वालिटी, मजबूत बनावट और रोजमर्रा के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह पूरी तरह से आधुनिक फीचर्स लेकर देश के ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च हुआ है।

25
कई शानदार कलरों में उपलब्ध

सुजुकी ई एक्सेस स्कूटर को कई सारे शानदार कलरों में मार्केट में उतर गया है। इसमें एक नया ड्यूल टोन कलर मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मैटेलिक मैट फेब्राइन ग्रे पेश किया गया है। यह स्कूटर कुल चार रंगों में आया है, जिसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और नया ब्लूटोन शामिल है। इसका प्रीमियम डिजाइन और स्लीक लुक इसे अट्रैक्टिव बनाता है।

35
हाई क्वालिटी फीचर्स

Suzuki e Access में एलईडी लाइट, टू टोन एलॉय व्हील्स और मेंटेनेंस फ्री ड्राइव सीट बेल्ट दी गई है। इसकी लाइफ 7 साल या 70000 किलोमीटर है। इस स्कूटर के पैनल गैप्स, मजबूत फिटिंग और स्विचस की शानदार क्वालिटी इसे एक प्रीमियम लुक देती है। इसकी सबसे खासियत यह है कि चलाते समय किसी प्रकार की आवाज और वाइब्रेशन नहीं होता है। यही चीज स्कूटर को सबसे लाजवाब बनती है।

45
Suzuki e Access की कीमत कितनी है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Suzuki e Access की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 88 हजार 440 रुपए है। इस नई चमचमाती गाड़ी की बुकिंग देशभर के सभी ऑथराइज्ड डीलर्स के पास शुरू हो चुकी है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए एक और बड़ी सुविधा दी गई है, जिसमें बिक्री स्टार्ट होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लिपकार्ट पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

55
रेंज है सबसे दमदार

सुजुकी ई एक्सेस स्कूटर टीवीएस और बजाज के सबसे महंगे स्कूटर में भी सबसे आगे है। इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर की आईडीसी रेंज 95 किलोमीटर है, जो की एक रियल वर्ल्ड में भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की लिथियम आयरन फास्फेट (LFP) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4.1 किलोवॉट की पावरफुल बैटरी लगी हुई है। सबसे खास बात यह है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज होने पर ए स्मूथ एक्सीलरेशन और एक जैसा एक्सपीरियंस देता है।

नई कार, बाइक, EV लॉन्च, कीमत, माइलेज और फीचर्स की जानकारी अब सरल भाषा में पाएं। ऑटो इंडस्ट्री ट्रेंड्स, टेस्ट ड्राइव रिव्यू और खरीद गाइड्स के लिए Auto News in Hindi सेक्शन पर जाएं। ऑटोमोबाइल दुनिया की हर बड़ी अपडेट — पहले और भरोसे के साथ।

Read more Photos on

Recommended Stories