Volkswagen Virtus Price Update: फॉक्सवैगन इंडिया ने बढ़ा दी गाड़ियों की कीमत

Published : Jan 12, 2026, 05:28 PM IST
Volkswagen Virtus Price Update: फॉक्सवैगन इंडिया ने बढ़ा दी गाड़ियों की कीमत

सार

फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी वर्टस सेडान की कीमतों और वेरिएंट लिस्ट में बदलाव किया है। कुछ वेरिएंट्स की कीमतें कम हुई हैं, जबकि ज्यादातर दूसरे वेरिएंट्स महंगे हो गए हैं और दो जीटी वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया है।  

र्मन कार ब्रांड फॉक्सवैगन इंडिया ने अपने मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ अपडेट्स जारी किए हैं। कंपनी ने वर्टस लाइन-अप की कीमतों और वेरिएंट लिस्ट में बदलाव किया है। अगर आप यह सेडान खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसकी नई कीमतों और वेरिएंट्स के बारे में जरूर जानना चाहिए।

कारवाले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंट्री-लेवल कम्फर्टलाइन 1.0 MT और टॉप-ऑफ-द-लाइन क्रोम 1.0 AT की कीमतों में क्रमशः ₹70,201 और ₹3,155 की कमी आई है। खास बात यह है कि ये अकेले ऐसे वेरिएंट हैं जिनकी कीमत कम हुई है, जबकि बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमतों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने दो वेरिएंट्स - जीटी प्लस क्रोम 1.5 MT और जीटी प्लस स्पोर्ट 1.5 MT को बंद कर दिया है।

वर्टस 1.0 MT जीटी लाइन की कीमत में ₹45,236 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि हाईलाइन प्लस 1.0 MT और हाईलाइन प्लस 1.0 AT की कीमतों में क्रमशः ₹40,541 और ₹39,339 का इजाफा हुआ है। हाईलाइन 1.0 MT, जीटी लाइन 1.0 AT, जीटी प्लस क्रोम 1.5 DSG, हाईलाइन 1.0 AT, और जीटी प्लस स्पोर्ट 1.5 DSG वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹29,536, ₹29,034, ₹25,085, ₹24,032, और ₹21,065 तक बढ़ गई हैं।

आखिर में, फॉक्सवैगन वर्टस टॉपलाइन क्रोम 1.0 MT खरीदने वाले ग्राहकों को अब पुरानी कीमत से ₹5,642 ज्यादा देने होंगे। इस अपडेट के बाद, वर्टस की एक्स-शोरूम कीमत अब ₹10.50 लाख से ₹19 लाख के बीच है।

फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

यह कार 1.0L TSI और 1.5L TSI EVO इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 1.0L TSI इंजन 999cc का 3-सिलेंडर इंजन है और 1.5L TSI EVO इंजन 1498cc का 4-सिलेंडर इंजन है। फॉक्सवैगन वर्टस में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। यह सेडान 6 वेरिएंट्स में आती है: कम्फर्टलाइन 1.0 MT, हाईलाइन 1.0 MT, हाईलाइन 1.0 AT, टॉपलाइन 1.0 MT, टॉपलाइन 1.0 AT, और GT 1.5 DCT। यह 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी: रिफ्लेक्स सिल्वर, वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, करकुमा येलो, राइजिंग ब्लू मेटैलिक और कार्बन स्टील ग्रे।

इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, फॉक्सवैगन कनेक्ट 2.0 (कनेक्टेड कार टेक), ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड लेदर सीट्स, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, स्प्लिट LED टेल-लैंप, 3 रियर हेडरेस्ट और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स हैं। इसमें इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और चमकदार क्रोम लाइनिंग वाली स्लीक फ्रंट ग्रिल भी है।

PREV

नई कार, बाइक, EV लॉन्च, कीमत, माइलेज और फीचर्स की जानकारी अब सरल भाषा में पाएं। ऑटो इंडस्ट्री ट्रेंड्स, टेस्ट ड्राइव रिव्यू और खरीद गाइड्स के लिए Auto News in Hindi सेक्शन पर जाएं। ऑटोमोबाइल दुनिया की हर बड़ी अपडेट — पहले और भरोसे के साथ।

Read more Articles on

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकी ये 10 कारें, लिस्ट से बाहर सबसे फेमस गाड़ी!
Jeep Grand Cherokee: जीप ग्रैंड चेरोकी पर भयंकर डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ जनवरी तक