
मुंबई. भोजपुरी इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस में शुमार आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) जब भी अपनी अदाएं दिखाती हैं उनके फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। उनके ठुमकों पर लाखों चाहनेवाले मर मिटते हैं। यहीं वजह है कि जब भी इनका कोई गाना या फिर मूवी पर्दे पर आती है तो वो देखते ही देखते हिट लिस्ट में शामिल हो जाती है। खासकर जब उनके जोड़ीदार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) हो।
जब भी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली पर्दे पर सामने आते हैं उनकी केमिस्ट्री देख कोहराम मच जाता है। सोशल मीडिया पर उनके एक गाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं। 'हम है दूल्हा हिंदुस्तानी'(Hum Hain Dulha Hindustani)मूवी का गाना 'महबूब मेरे' (Mehboob Mere) Enterr10 Rangeela यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
गाने को अपनी आवाज से आलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने सजाया है
इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ बेहद ही रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री गजब की लग रही है। लोग जमकर इस गाने की तारीफ कर रहे हैं। इस गाने में आवाज आलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने दी है। वहीं, लिरिक्स सुमित चंद्रवंशी ने लिखा है। जबकि गाने को कोरियोग्राफ संजीव शर्मा, संजय कोर्वे, एमके गुप्ता जॉय ने किया है।
यह फिल्म जनवरी 2022 में ही रिलीज हो गया था। लेकिन इसके एक गाने को फिर से रिलीज किया गया है। निरहुआ, आम्रपाली और मधु शर्मा इस मूवी में स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे।
आम्रपाली दूबे सीरियल में भी आ चुकी हैं नजर
बता दें कि आम्रपाली दूबे ने टीवी सीरियल में भी दिखाई दे चुकी हैं। सुहाना के रूप में इन्होंने टीवी सीरियल 'रहना है तेरी पलकों की छाँव में' शो में मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने ज़ी टीवी पर सात फेरे और मायका में अभिनय किया।
और पढ़ें:
ब्लैक हॉट ड्रेस में NIA SHARMA ने दिया अब तक का सबसे कातिलाना पोज, VIDEO देख मचल उठे फैंस
हाथ में पिस्तौल लिए AKSHAY KUMAR संग बाइक पर दिखी कृति सेनन, इस दिन आएगा BACHCHHAN PAANDEY का ट्रेलर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।