निरहुआ को सांसद बनाकर ही दम लेगी आम्रपाली, रिक्शावाले का अंदाज़ पर फिदा हो गई एक्ट्रेस

‘लेला बलमुआ हमके कोरा’ इस समय बहुत डिमांड में है। वायरल हो रहे इस सांग में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के सपनों में जमकर रोमांस कर रहे हैं। वे अपनी प्रियतमा को रिक्शे में घुमाते दिख रहे हैं। ये फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 2 का (Nirahua Rickshawala 2) का टाइटल सांग है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri Video song : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (DineshLalYadav) ‘निरहुआ’ (Nirahua) इस समय चुनावी अभियान में व्यस्त हैं। वे आज़मगढ़ उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वे पूरे आज़मगढ़ में घर-घर जाकर लोगों से समर्थन जुटा रहे हैं। निरहुआ सांसद बनने के लिए पूरा ज़ोर लगा रहे हैं। वे इंस्टाग्राम पर अपने प्रचार अभियान के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं।  वहीं अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं। 

 

Latest Videos


वहीं इस चुनावी समर में उनकी सबसे अच्छी दोस्त और फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के रुप में पहचान बनाने वाली आम्रपाली दुबे भी उनके लिए वोट की अपील कर रही हैं।  आम्रपाली ने तो मोदी-योगी का नारा भी दे दिया है।

 


इससे पहले आम्रपाली अपने कथित प्रेमी निरहुआ के नामांकन कार्यक्रम में भी पहुंची थी।  वो खुलकर दिनेश लाल यादव और बीजेपी का सपोर्ट  कर रही हैं। इस समय निरहुआ के साथ आम्रपाली की फिल्मों के साथ गानों को भी सर्च किया जा रहा है।  दोनों का ओल्ड सांग ‘लेला बलमुआ हमके कोरा’ इस समय बहुत डिमांड में है। वायरल हो रहे इस सांग में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के सपनों में जमकर रोमांस कर रहे हैं। वे अपनी प्रियतमा को रिक्शे में घुमाते दिख रहे हैं। ये फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 2 का (Nirahua Rickshawala 2) का टाइटल सांग है।
 



निरहुआ और आम्रपाली दुबे ( Aamrapali Dubey ) की ऑनस्क्रीन जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। ये दर्शकों की फेवरेट है। दोनों के रोमांटिक सीन बवाल मचा देती है। फैंस को इनकी जोड़ी बेहद पसंद है।  ‘लेला बलमुआ हमके कोरा’ गाने की बात करें तो वे शॉर्ट ड्रेस में हॉट मूव्स दिखाती हुई नज़र आ रही है। इस गाने को अब तक 879,048 views मिल चुके हैं। इस गाने को हजारों लोगों ने पसंद किया है। 

ये भी पढ़ें
बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस 

रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025