Ankush Raja और Kajal Raghwani 'जियले के भूख बा' ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, मिनटों में मिले लाखों व्यूज

Published : Mar 20, 2022, 03:35 PM IST
Ankush Raja और Kajal Raghwani  'जियले के भूख बा' ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, मिनटों में मिले लाखों व्यूज

सार

भोजपुरी गाना का वीडियो अंकुश राजा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में एक्ट्रेस काजल लटक-झटक दिखाकर राजा को ललचा रही हैं। गाने के बोल के मुताबिक अंकुश राजा कहते हैं कि रुपया-पैसा सब कुछ तो है बस एक ही भूख है जियले के भूख बा, वहीं  काजल भी इतराते हुए हामी भर रही  हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Ankush Raja and Kajal Raghwani Song : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की जानी मानी अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और अंकुश राजा (Ankush Raja gaana) की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आती है। दोनों का गाना ‘जियले के भूख बा’ (Jiyale ke Bhookh Ba) लोगों को भा रहा है। मेल-फीमेल दोनों ही एक्टर्स ने जमकर ठुमके लगाए हैं। डांस में दोनों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली है। इसमें दोनों ने वेस्टर्न आउटफिट पहने हैं। वहीं इस लुक में एक्ट्रेस काजल राघवानी ने जबरदस्त मूव्स दिखाए हैं। 
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files ने नौवें दिन कमाए 25 करोड़, जानें अब तक कितनी हो चुकी फिल्म की कुल कमाई

अंकुश राजा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज
भोजपुरी गाना ‘जियले के भूख बा’ का वीडियो अंकुश राजा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में एक्ट्रेस काजल लटक-झटक दिखाकर राजा का ललचा रही हैं। गाने के बोल के मुताबिक अंकुश राजा एक्ट्रेस से कहते हैं कि रुपया-पैसा सब कुछ तो है बस एक ही भूख है जियले के भूख बा, वहीं उनकी इस बात से  काजल भी इतराते हुए हामी भर देती  हैं।
ये भी पढ़ें- होली के दिन The Kashmir Files ने की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई, आमिर खान की इस फिल्म को चटाई

जबरदस्त अदाओं के साथ दिखाए डांस मूव्स

पॉश इलाके में फिल्माए गए वीडियो में काजल ब्लैक जींस और टॉप में अपनी  ग्लैमरस अदाएं दिखा रही हैं।  अंकुश राजा जींस और फुल टी शर्ट के बेहतरीन गेटअप में दिख रहे हैं। दोनों के आसापस बॉडीगार्ड दिख रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files के इफेक्ट्स, चेहरे पर रंग पुतवाकर लोग बने अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में ये टॉपिक



क्रिएटिव टीम की हो रही तारीफ
 भोजपुरी गाना ‘जियले के भूख बा’ में आवाजें अंकुश राजा और शिल्पी राज (Shilpi Raj) की हैं। इसके बोल  बोस रामपुरी  (Bose Rampuri ) ने लिखे हैं। वहीं संगीत अविनाश झा घुंघरू  (Avinash Jha Ghungroo) का है। इस वीडियो को डायरेक्ट  किया है सुशांत सिंह कुमार चंदन (Sushant Singh Kumar Chandan) ने, वहीं प्रीतम (Pritam) ने प्रोड्यूस किया है। इस गाने को आज ही यानि 20 मार्च को रिलीज किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 133,357 views मिल चुके हैं। वहीं इसे 9.1K लोगो ने लाइक्स किया है।  रिलीज होते ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। 
ये भी पढ़ें- इस दिन देखने मिलेगा अजय देवगन-अमिताभ बच्चन की Runway 34 का ट्रेलर, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert