खेसारी ने भोजपुरी स्टाइल में कंगना पर कसा तंज, किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एक्टर ने कही ये बात

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने जब से किसान आंदोलन (Farmers Protests) को लेकर ट्वीट किया, तभी से उनके खिलाफ दिलजीत दोसांझ और उसके बाद मीका सिंह ने भी मोर्चा खोल दिया। अब भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल ने भी कंगना को अपने ही अंदाज में समझाने की कोशिश की है। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने जब से किसान आंदोलन (Farmers Protests) को लेकर ट्वीट किया, तभी से उनके खिलाफ दिलजीत दोसांझ और उसके बाद मीका सिंह ने भी मोर्चा खोल दिया। अब भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल ने भी कंगना को अपने ही अंदाज में समझाने की कोशिश की है। खेसारी ने किसानों को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कंगना रनोट पर भी कमेंट किया। बता दें कि किसानों के मुद्दे पर कई बॉलीवुड सेलेब्स कंगना के विरोध में उतर आए हैं। 

 

खेसारी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई। ना समझ आवे आम, न बुझाये मूली... अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा।'

 

वहीं अपने एक और ट्वीट में खेसारी लाल यादव ने लिखा- किसानों को हमारे साथ की जरुरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं! किसानों की मांगें जायज हैं, विरोध का तरीका जायज है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी! 

Bollywood Stars Support Diljit Dosanjh Twitter War With Kangana Ranaut Over  Farmers Protest - ट्विटर वॉर में अकेली पड़ीं कंगना रणौत, दिलजीत को मिला  बॉलीवुड स्टार्स का समर्थन - Amar Ujala ...

बता दें कि किसान आंदोलन के बीच कंगना ने एक बुजुर्म महिला की तस्वीर फैंस के साथ शेयर करते हुए उनको शाहीन बाग वाली दादी बिलकिस बानो बताया था। कंगना ने इस महिला की तस्वीर शेयर करते हुए कहा था- किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेंक रहा है। इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने कंगना के इस कमेंट पर आपत्ति जताई थी। बाद में कंगना ने दिलजीत दोसांझ को करण जौहर का पालतू बता दिया था। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave