अवॉर्ड इवेंट में Akshara singh की ड्रेस ठीक करते नजर आईं गीता कपूर, भोजपुरी एक्ट्रेस ने झुकर छू लिया उनका पैर

Published : Dec 16, 2021, 10:43 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 11:35 PM IST
अवॉर्ड इवेंट में Akshara singh की ड्रेस ठीक करते नजर आईं गीता कपूर, भोजपुरी एक्ट्रेस ने झुकर छू लिया उनका पैर

सार

अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो लाइट पिंक ऑफ सोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं। जब वो स्टेज पर अवॉर्ड लेने जाती हैं तो उनका गाउन फंस जाता है। जिसे मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर (Gita Kapoor) ने ठीक किया। 

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri actress akshara singh) जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी ही बेहतरीन सिंगर भी। उनके गानाों की धूम हमेशा रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को साल 2021 की बेस्ट सिंगिंग सेंसेशन ऑफ द ईयर अवॉर्ड (Best Singing Sensation of the Year Award) से नवाजा गया है। अक्षरा इस अवॉर्ड को पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए सभी चाहनेवालों को शुक्रिया अदा किया।

बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं अक्षरा

अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो लाइट पिंक ऑफ सोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं। जब वो स्टेज पर अवॉर्ड लेने जाती हैं तो उनका गाउन फंस जाता है। जिसे मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर (Gita Kapoor) ने ठीक किया। गीता कपूर को अक्षरा का अवॉर्ड देने के लिए बुलाया गया था। जब उन्होंने अक्षरा को अवॉर्ड दिया तो वो झुकर उनके पैर छू लीं।

अक्षरा गीता मां के हाथ से अवॉर्ड पाकर बेहद खुश नजर आईं

अक्षरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं इस अवॉर्ड को पाकर सम्मानित और धन्य महसूस कर रही हूं और इससे भी अधिक क्योंकि गीता मां के हाथों मुझे ये अवॉर्ड मिला।  मैं उन ऊर्जाओं और शक्तियों के प्रति आभारी हूं जो मुझे आज यहां पर खड़ा करती हैं। मां और पापा आप मुझे जो ताकत देते हैं, वो मुझे जीवन के सभी उतार-चढ़ाव में मदद करती है। लवू यू! काश आप यहां मौजूद होते जब मुझे यह पुरस्कार मिला।' इसके साथ ही उन्होंने अपने चाहनेवालों का भी शुक्रिया अदा किया। 

बिग बॉस ओटीटी से बाहर निकलने के बाद अक्षरा का हुआ ट्रांसफॉर्मेंशन
बता दें कि अक्षरा कुछ दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में नजर आई थीं। इस दौरान अक्षरा को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं इस शो से बाहर आने के बाद अक्षरा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी हुआ। एक्ट्रेस अब पहले से ज्यादा ग्लैमरस और हॉट हो गई हैं। जहां पहले वह ज्यादातर ट्रेडिशनल लुक में फोटोज शेयर करती थीं। वहीं अब वह बोल्ड आउटफिट्स में फोटोज शेयर करती हैं।

पानी-पानी सॉन्ग में अक्षरा ने लगाई आग

कुछ दिनों पहले अक्षरा सिंगर और रैपर बादशाह के पानी-पानी सॉन्ग के भोजपुरी वजर्न में नजर आई थीं। अक्षरा के साथ सॉन्ग में खेसारी लाल यादव भी थे। इस गाने को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अक्षरा और खेसारी लाल की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंदआई। 

और पढ़ें:

मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने दिखीं ANKITA LOKHANDE, विक्की जैन का हाथ थाम खिलखिलाती नजर आईं

Anushka Sharma-Virat Kohli की शहजादी वामिका की पहली तस्वीर आई सामने, नन्ही परी की वायरल हो रही फोटो

Shilpa Shetty की Spider Man से हुई मुलाकात, मूवी टिकट मांगा तो मिला ये रिएक्शन, Video हुआ वायरल

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री