भोजपुरी फिल्मों की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर 2 फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। उनकी फोटोज देखकर कईयों के होश उड़ गए हैं तो कुछ सवाल पूछ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर 2 फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है। दरअसल, उन्होंने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। काले रंग का प्रिंटेड सूट और मांग में सिंदूर लगाए आम्रपाली बेहद खुश और खूबसूरत दिख रही हैं। फोटोज देखने के बाद फैन्स उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे है। कईयों को तो जबरदस्त झटका लगा है तो कुछ ने पूछा कि ये कब हुआ। आपको बता दें कि आम्रपाली की अभी तक शादी नहीं हुई है और इसी वजह से लोग सकते हैं। वैसे, बता दें कि वाकई आम्रपाली प्रेग्नेंट नहीं है, उन्होंने अपकमिंग फिल्म से जुड़ा अपना लुक शेयर किया है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- मेरी बहुत ही आशाजनक फिल्म में से एक 'दाग.. एगो लांछन' का पहला लुक।
आम्रपाली दुबे को प्रेग्नेंट देख लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
जैसे ही आम्रपाली दुबे ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की वैसे ही लोगों ने सवाल दागने शुरू कर दिए। एक ने पूछा- कुंवारे में गंगा नहा ले लूं। एक अन्य ने लिखा- मैं तो शॉक्ड रह गया। एक शख्स ने पूछा- बाबू होने वाला है क्या भाभी जी। एक ने मजे लेते हुए लिखा- निरहुआ खेल गया। एक ने चौंकते हुए पूछा- ये कब हुआ। एक ने लिखा- छोटा निरहुआ कमिंग। एक ने पूछा- आप को प्रेग्नेंट लग रही है। एक शख्स के हैरान होते हुए लिखा- कब हुआ यह चमत्कार, बिना शादी का क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा हुआ मैं अंधा हूं। एक ने लिखा- ये गजब तो यादव जी ही किए होंगे, जिनका नाम दिनेश लाल याद भैया है। एक ने सलाह लेते हुए लिखा- शादी कहिया करत बाबू हो, हम कब ले कुआरे रही। एक ने पूछा- ये क्या हुआ कैसे हुआ क्यू हुआ। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स करते हुए ढेर सारे सवाल पूछे।
डॉक्टर बनना चाहती थी आम्रपाली दुबे
भोजपुरी इंडस्टी की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में से एक आम्रपाली दुबे 36 साल की है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। उनका नाम शादीशुदा एक्टर दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के साथ जोड़ा जाता है। दोनों के अफेयर के चर्चे भी काफी होते रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आम्रपाली ने हमेशा से डॉक्टर बनने का सपना देखा था, लेकिन किस्मत उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ले आई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2014 में की थी। धीरे-धीरे वह भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई। उन्होंने कुछ टीवी सीरियलों में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें
Pathaan के क्लाइमैक्स का खुलासा, जॉन अब्राहम नहीं तो क्या ये है शाहरुख खान की फिल्म का मेन विलेन?
बिना प्रमोशन कैसे करोड़ों कमा लेती हैं इन 7 साउथ स्टार्स की फिल्में, जानें इनका माइंड गेम
5 साउथ स्टार बिगाड़ सकते हैं BOX OFFICE पर शाहरुख खान की पठान का गणित, इन 2 से सबसे ज्यादा खतरा
टॉपलेस हो बोल्डनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले गई SEXY उर्फी जावेद, सिर्फ पंखों से छुपाया बदन, 6 PHOTOS
साउथ की इस फिल्म इंडस्ट्री के 2 स्टार की BOX OFFICE पर धांसू भिड़ंत, जानें कौन पड़ा दूसरे पर भारी