मोनालिसा के बाद अब ये भोजपुरी एक्ट्रेस बनी 'डायन' सामने आया फर्स्ट लुक

भोजपुरी फिल्म 'डायन' का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है। लॉकडाउन के अनलॉक होने का और एक्टर्स को काम पर लौटने का बैसब्री से इंतजार था। हालांकि, लॉकडाउन से अभी पूरी तरह से निजात तो नहीं पर राहत जरूर मिल गई है। ऐसे में अब फिल्मों के ट्रेलर और फर्स्ट लुक्स रिलीज किए जाने शुरू हो गए हैं।

मुंबई. भोजपुरी फिल्म 'डायन' का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है। लॉकडाउन के अनलॉक होने का और एक्टर्स को काम पर लौटने का बैसब्री से इंतजार था। हालांकि, लॉकडाउन से अभी पूरी तरह से निजात तो नहीं पर राहत जरूर मिल गई है। ऐसे में अब फिल्मों के ट्रेलर और फर्स्ट लुक्स रिलीज किए जाने शुरू हो गए हैं। ऐसे में तनुश्री चटर्जी की अपकमिंग फिल्म 'डायन' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। जिसमें मोनालिसा के बाद अब तनुश्री डायन के किरदार में नजर आ रही हैं।   

Latest Videos

रितेश ठाकुर ने किया डायरेक्ट 

फिल्म 'डायन' को रितेश ठाकुर ने डायरेक्ट किया है और साथ ही फिल्म का संगीत भी उन्होंने ही दिया है। रितेश ठाकुर की फिल्म में अक्सर ही म्यूजिक काफी दमदार होता है। वहीं, इस मूवी को नेहाश्री ने प्रोड्यूस किया है। नेहाश्री की हर फिल्म का इंतजार दर्शक हमेशा ही काफी बेसब्री से करते है। इसमें मुख्य भूमिका में तनुश्री चटर्जी के साथ दीपक दिलदार , अवधेश प्रेमी, सैम सुराना और आशी तिवारी  दिखाई देंगे। रितेश ठाकुर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के निर्माता है नेहाश्री और पवन अग्रवाल। 

फिल्म डायरेक्टर रितेश ठाकुर का मानना है कि जयपुर के भव्य लोकेशन पे फिल्माया गया ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नया मोड़ लेके आएगी। बतौर, आशी तिवारी की ये सातवी फिल्म है। आशी की मूवी 'वायरस' पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और आने वाली फिल्मों में 'मेरे प्यार से मिला दे', 'दरदिया ए बालम', 'चल जी ले', 'सजाई ना डोली', 'पियवा हिंदुस्तानी', और 'डायन' है। नए नवेले विलन के रूप में आशी के अभिनय को लोगो का बहुत ही प्यार और दुलार मिल रहा है। फिलहाल, भारत अनलॉक होने की ओर अग्रसर हो चुका है। ऐसे में देखना ये है कि आशी तिवारी की कौन सी फिल्म जल्दी सिनेमाघरों में रिलीज होती है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina