MMS लीक होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने इस सुपरस्टार से लगाई मदद की गुहार

भोजपुरी फिल्मों की बोल्ड एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) का एक MMS हाल ही में लीक हो गया था। धीरे-धीरे ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। MMS में एक्ट्रेस को देख लोग सोशल मीडिया पर न सिर्फ भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं बल्कि त्रिशा के कैरेक्टर पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। 

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों की बोल्ड एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) का एक MMS हाल ही में लीक हो गया था। धीरे-धीरे ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। MMS में एक्ट्रेस को देख लोग सोशल मीडिया पर न सिर्फ भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं बल्कि त्रिशा के कैरेक्टर पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों के ताने सुन-सुनकर तंग आ चुकी एक्ट्रेस ने अब भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) से मदद की गुहार लगाई है। 

 

त्रिशा कर मधु ने फेसबुक पर पवन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आप लोग कुछ भी गलत-सलत कमेंट ना करें। मैं हेल्प मांग रही हूं पवन सिंह से इसलिए, उनके साथ फोटो लगाई है। क्योंकि मैं जानती हूं कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अगर सच में कोई मदद करता है तो वो पवन सिंह जी हैं। बाकी लोग बस लंबी-लंबी बातें ही करते हैं।

वैसे त्रिशा कर मधु की इस पोस्ट को देखने के बाद पवन सिंह उनकी मदद करेंगे या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन पवन सिंह के फैंस कहा कहना है कि त्रिशा उनके सुपरस्टार को बदनाम करना चाहती है और इसी वजह से वो ये सब कर रही है। पवन सिंह का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और ऐसे में उनके साथ फोटो शेयर करने का क्या मतलब है। 

दरअसल, त्रिशा कर मधु का जो MMS वायरल हो रहा है, उसमें वो किसी लड़के के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद कई लोग एक्ट्रेस से सवाल पूछ रहे हैं कि उनके साथ वीडियो में आखिर कौन है? और उन्होंने ऐसा गंदा काम क्यों किया? बाद में एक्ट्रेस ने इस मामले पर अपनी बात रखी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए त्रिशा ने लिखा- खुदा सब देखता है, मुझे गिराने के लिए मेरी प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिए। आपकी सिस्टर के साथ कोई शादी करके अगले दिन सुहागरात का वीडियो वायरल कर दे तो बढ़िया लगेगा ना? बिहार में कुछ लोग इतने घटिया भी होते हैं नहीं जानती थी।

कौन हैं त्रिशा कर मधु :
त्रिशा कर मधु भोजपुरी एक्ट्रेस हैं। उनका जन्म कोलकाता में हुआ। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, उनका असली नाम त्रिशा खान है। उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें हम हैं हिंदुस्तानी, दुलहिन गंगा पार के, जानी दुश्मन और मुकद्दर शामिल हैं। उन्होंने अरविंद अकेला कल्लू और राकेश मिश्रा जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। इसके अलावा भोजपुरी गाने 'ए दूल्हा महाराज' भी किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave