MMS वायरल होने पर छलका इस भोजपुरी एक्ट्रेस का दर्द, बोली- मेरा फर्जी अकाउंट बनाके कर रहे बदनाम

भोजपुरी फिल्मों की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) का एक MMS हाल ही में वायरल हो गया था। MMS में एक्ट्रेस को देख लोग सोशल मीडिया पर न सिर्फ भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं बल्कि कई लोग तो त्रिशा के कैरेक्टर पर भी सवाल उठा रहे हैं। 

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) का एक MMS हाल ही में वायरल हो गया था। MMS में एक्ट्रेस को देख लोग सोशल मीडिया पर न सिर्फ भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं बल्कि कई लोग तो त्रिशा के कैरेक्टर पर भी सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों को सफाई देते-देते एक्ट्रेस भी तंग आ चुकी है। हाल ही में त्रिशा ने एक नई फेसबुक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनके नाम और फोटो लगाकर फर्जी अकाउंट बना लिया गया है और उसी से भद्दे कमेंट्स किए जा रहे हैं। बता दें कि त्रिशा का एक MMS 12 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

 

त्रिशा कर मधु ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मेरे नाम से फेक अकाउंट बना लिया गया है। उसमें सेम फोटो और सेम नाम लगाके मेरी ही पोस्ट के अंदर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। जो लोग उसके स्क्रीनशॉट लेके गलत-सलत कमेंट दे रहे हैं, वो पहले जाके प्रोफाइल चेक करें कि वो मैं हूं या फेक अकाउंट है। 

 

त्रिशा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- बता दूं कि इस फेसबुक पेज से किसी को कोई मैसेज नहीं किया जाता है। ना ही किसी का जवाब दिया जाता है। तो कोई बोले कि मैंने बात की और कुछ भी गंदा कमेंट या चैट दिखे तो आप उस पर विश्वास ना करें। अगर आपको लगता है कि कोई सही है तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करें और प्रूफ करें कि हां इस आईडी से मैसेज आया है। 

 

इससे पहले त्रिशा ने एक पोस्ट में सफाई देते हुए कहा था कि वो वीडियो जो बना है वो 4 साल का है। वो मेरा बचपना था, जब हम दोनों ने वीडियो बनाया था और आप लोग मुझे बोल रहे हो कि मैंने ऐसा फेमस होने के लिए किया है। देखिए अगर मुझे फेमस होना होता तो ये तब करती जब मुझे कोई जानता भी नहीं था, मतलब आज से 4 साल पहले और अब तो सब जानते हैं फिर मैं ऐसा क्यों करूंगी। जबकि मैंने पवन सिंह के साथ एक फिल्म की है। वो भी बहुत जल्द आनेवाली है।

इन फिल्मों में काम कर चुकीं त्रिशा : 
त्रिशा का जो MMS वायरल हो रहा है, उसमें वो किसी लड़के के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद कई लोग एक्ट्रेस से लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि उनके साथ वीडियो में आखिर कौन है? और उन्होंने ऐसा गंदा काम क्यों किया? त्रिशा का जन्म कोलकाता में हुआ। उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें हम हैं हिंदुस्तानी, दुलहिन गंगा पार के, जानी दुश्मन और मुकद्दर शामिल हैं। उन्होंने अरविंद अकेला कल्लू और राकेश मिश्रा जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। इसके अलावा भोजपुरी गाने 'ए दूल्हा महाराज' भी किया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat