अरविंद अकेला की भोजपुरी फिल्म 'राज तिलक' 12 जुलाई को होगी रिलीज

Published : Jul 03, 2019, 10:05 AM ISTUpdated : Jul 11, 2019, 12:46 AM IST
अरविंद अकेला की भोजपुरी फिल्म 'राज तिलक' 12 जुलाई को होगी रिलीज

सार

पारिवारिक कहानियों पर भी भोजपुरी में फिल्में बनाई जाने लगी हैं। ऐसी ही एक फिल्म राजतिलक 12 जुलाई को रिलीज हो रही है।

पटना। भोजपुरी फिल्मों का ट्रेंड बदल रहा है। एक दौर था, जब भोजपुरी फिल्में अश्लीलता के चलते विवादों को जन्म दे रही थीं। लगातार इसे लेकर बहस भी हो रही थी। अब सामाजिक और पारिवारिक कहानियों पर भी भोजपुरी में फिल्में बनाई जाने लगी हैं। ऐसी ही एक फिल्म राजतिलक 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसमें भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं।


बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म को रिलीज करने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। फिल्म के निर्माता प्रदीप शर्मा की मानें तो यह फिल्म सामाजिक, राजनीतिक और पारिवारिक ड्रामा पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

'कमर 28' में Akanksha Puri का जलवा,खेसारी को छोड़ नीलकमल के आईं नजदीक?
New Bhojpuri Song : कल्लू–शिवानी का नया गाना वायरल, अपर्णा मलिक की अदाओं ने काटा बवाल!